हैलोवीन डे पर ट्राई करें ये Super Scary and Cute नेल आर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 04:47 PM (IST)

हर साल 31 अक्तूबर को हैलोवीन डे (Halloween day) मनाया जाता है। हैलोवीन डे मनाने का ट्रेंड अब सिर्फ विदेशों तक ही सीमित नहीं है बल्कि भारतीय भी इसे उत्साह के साथ मनाते हैं। खासकर भारत में इस फेस्टिवल पर पार्टी जरूर रखी जाती है, जिसमें हर कोई हॉरर थीम से जुड़े कपड़े और मेकअप करके पार्टी में शामिल होता है। वहीं, बात अगर वुमन फैशन की करें तो वो हैलोवीन डे पर ना सिर्फ डरावने कपड़े पहनती हैं बल्कि इसमें मेकअप और नेल आर्ट भी शामिल है।

वहीं, अगर आप डरावना मेकअप नहीं करना चाहती तो नेल्स के जरिए अपने लुक को हॉरर दिखा सकती हैं। खौफनाक मकड़ी के जाले से लेकर खूनी पिशाच, भूत, मकडी, बिल्ली, स्कैलटन थीम वाले नेल पेंट आपकी ड्रेसअप के साथ खूब मैच करेंगे।

चलिए आपको दिखाते हैं हैलोवीन डे के लिए नेल आर्ट के कुछ डिफरेंट डिजाइन्स...

हैलोवीन के लिए Bat Nails करें ट्राई, जिन्हें आप घर पर भी बना सकती हैं।

हैलोवीन पर आप Nightmare थीम पर नेल आर्ट कर सकती हैं।

डरावनी आईबॉल वाला यह नेल आर्ट जुरासिक पार्क थीम पर आधारित हैं।

हैलोवीन के लिए ओम्ब्रे स्पाइडर-वेब नाखून

ब्लड स्टेन हैलोवीन नेल आर्ट (Blood-Stain Halloween Nails)

स्टेरी स्काई नेल (Starry Sky Nails) आर्ट भी हैलोवीन पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

स्टिलेट्टो नेल-आर्ट हैलोवीन नेल्स (Stiletto Art Halloween Nails)

ब्लैक एंड व्हाइट हैलोवीन नेल आर्ट

सुपर स्टाइलिश नेल आर्ट फॉर हैलोवीन पार्टी।

Content Writer

Anjali Rajput