गणेश चतुर्थी पर ट्राई करें ये 5 खूबसूरत साड़ियां, खुद को दें डिफरैंट लुक

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2017 - 12:39 PM (IST)

गणेश उत्सव के पर्व पर सारी तैयारियां करने के बाद भी आप अपने आउटफिट के बारे में अभी तक सोचा भी नहीं होगा। ज्याादतर महिलाएं गणेश चर्थुती के मौके पर साड़ी पहनना पंसद करती है लेकिन उन्हें ये समझने में मुश्किल होती है कि कौन सी साड़ी में वो सबसे ज्यादा अच्छी लगेगी। ऐसे में आज हं आपको कुछ ऐसी साड़ियों के बारे में बताएंगे जिसे पहन कर आपकी लुक एकदम बदल जाएगी।

 

1. ड्यूल टोन साड़ी
इस खास मौके पर अगर आप आप डार्क शेड की साड़ी पहन सकती है। इस साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्टिंग ब्लाउज सिलवा लें। इस साड़ी में आप लाल या पीला कलर ट्राई कर सकती है।

2. बनारसी टच
इस साड़ी से आप खुद को रॉयल लुक दे सकती है। गणेश चतुर्थी के मौके पर बनारसी साड़ी तो हर किसी पर अच्छी लगती है। गणेश विर्सजन के शुभ अवसर पर आप गोल्डन रंग के ब्लाउज के साथ लाल साड़ी पहन सकती है।

3. शीर साड़ी
गणेश उस्तव के इस पावन अवसर आप शीर साड़ी भी पहन सकती है। नेट की इस साड़ी के साथ आप बालों में गजरा लगा लें। इसके अलावा इसके साथ हैवी नेकलेस पहनने से आपका लुक बिल्कुल अलग लगेगा।

4. सॉलिड लाल साड़ी
अगर आप इस दिन कोई हैवी ड्रैस नहीं पहनना चाहती तो आप कॉटन की लाल रंग की साड़ी भी वियर कर सकती है। इसके साथ हाथों में सिपंल कड़े पहन कर आप अपने आप सिंपल लुक दे सकती है।

5. गहरी शेड वाली साड़ी
मिरर इंब्राॅड्री की ग्रीन कलर साड़ी के साथ आप ब्लाउज मैच करके पहन सकती है। इससे आप अपने आप के सबसे अलग भी दिखा सकती है। इस साड़ी के साथ आप सिंपल ज्वैलरी भी वियर कर सकती है।

Punjab Kesari