'Independence Day' पर ट्राई करें ये तिरंगा नेल आर्ट, देखिए खूूबसूरत तस्वीरें

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 06:37 PM (IST)

15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर हर कोई अपनी देश के प्रति अपना प्यार जताना चाहता है, जिसे कुछ लोग कपड़ों के माध्यम से जताना पसंद करते हैं तो कुछ नेल आर्ट के जरिए, खासकर इस दिन को लेकर लड़कियां ज्यादा एक्साइटेड होती हैं। वो ना सिर्फ तिंरगे के रंग में खुद को रंगती हैं बल्कि मेकअप से लेकर नेट आर्ट तक सबकुछ ट्राय कलर में ट्राई करती हैं। बात नेट आर्ट करें तो आप तिरंगा नेट आर्ट में कई तरह के डिजाइन्स सिलेक्ट कर सकती हैं। चलिए दिखाते हैं आपको कुछ ट्रेंडी नेल आर्ट की खूबसूरत तस्वीरें..

.

अगर आपने नेल्स को फ्लैग लुक देना चाहती हैं तो इस तरह के नेल आर्ट डिजाइन्स आपके लिए परफेक्ट हैं।

आप चाहे तो एक नाखून पर भारत का तिरंगा तो दूसरे में दूसरा डिजाइन्स बना सकते हैं। 


अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप स्वतंत्रता दिवस पर इस तरह के ट्रैंडी नेल आर्ट डिजाइन्स भी चूज कर सकती हैं।

नेशनल फ्लैग वाला यह नेल आर्ट भी काफी ट्रेंडी हैं जिसे लड़कियां ज्यादा अहमियत देती है। 

नेल आर्ट बनाने के लिए आप इन हटके डिजाइन्स को भी चूज कर सकती हैं।

स्वतंत्रता दिवस पर सबसे अलग दिखने के लिए आप शिमरी नेल आर्ट से भी तिंरगा बना सकती हैं।

स्वतंत्रता दिवस पर फ्लैग बनाने के लिए यह भी सबसे हटके और डिफरेंट आइडिया है।

Picture Credit: Nails Context

इन अलग-अलग नेल आर्ट डिजाइन्स से फ्लैग बनाकर भी आप खुद को दें अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं।

अगर आप सिपंल तरीके से फ्लैग बनान चाहती है तो इस तरह के डिजाइन भी आपके लिए परफेक्ट है।

आप चाहे तो यूं स्ट्राइप कलर में भी ट्राय कलर का सिलेक्ट करके नेल आर्ट करवा सकती हैं। 

 

Content Writer

Anjali Rajput