Navratri Speical: डांडिया-गरबा नाइट पर ट्राई करें यैलो ड्रेसेज

punjabkesari.in Sunday, Oct 18, 2020 - 03:22 PM (IST)

शारदीय नवरात्रों में कई जगहों पर गरबा और डांडिया उत्सव भी मनाया जाता है। गुजरात का पारंपारिक नृत्य गरबा और डांडिया अब पूरे भारत में सेलिब्रेट किया जाता है। डांडिया नाइट पर लोग डांस करने के साथ स्टाइलिश कपड़े भी पहनकर आते हैं। बात अगर यैलो ड्रैसेज की करें तो यह रंग एवरग्रीन है जो फेस्टिवल के मौक पर आपको खिला-खिला दिखाता है। अगर आप भी डांडिया या गरबा नाइट पर यैलो रंग की ड्रेस पहनने की सोच रही हैं तो हम आपको कुछ ड्रेसेज दिखाएंगे, जिनसे आप आइडिया ले सकती हैं।

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की तरह ट्राई करें सिंपल यैलो सूट

यैलो शरार सूट में निया शर्मा का दिलकश अंदाज

टीवी एक्ट्रेस हिना खान की तरह आप इंडो-वैस्टर्न ड्रैस में भी स्टाइलिश दिख सकती हैं।

फेस्टिवल सीजन के लिए आप टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना से भी आइडिया ले सकती हैं।

डांडिया-गरबा नाइट पर आप दीपिका कक्कड़ की तरह ऑफ शोल्ड लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं।

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक की तरह ट्राई करें रैड चोली के साथ यैलो लहंगा।

शरारा सूट विद जैकेट स्टाइल कुर्ती

यैलो कुर्ती विद स्टाइलिश डोरी

कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो आप ऐसी ड्रेस भी चुन सकती हैं।

आप चाहें तो फुल लेंथ ड्रैस भी चुन सकती हैं, जो आपको कम्फर्टेबल के साथ स्टालिश लुक देगी।

इंडो-वैस्टर्न लुक के लिए ट्राई करें मस्टर्ड यैलो टॉप विद कैप एंड प्लाजो।

यैलो शरारा सूट भी फेस्टिवल पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

आप अपनी ऑफ व्हाइट, रैड या ब्लैक कुर्ती के साथ यैलो दुपट्टा लेकर भी सुदंर दिख सकती हैं। 

अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो खूबसूरत पीला कुर्ती के साथ पलाजा ट्राई कर सकती हैं।

Content Writer

Anjali Rajput