खाना बनाते समय जम गई है दीवारों पर चिकनाई तो ट्राई करें ये टिप्स

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 02:19 PM (IST)

अकसर खाना बनाते समय किचन की दीवारों पर न चाहते हुए भी तेल के छींटे पड़ जाते है। जिन्हें पूरी तरह से साफ करना हमारे लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन आपको परेशान होने के जरुरत नहीं है क्योंकि लेकिन आज आपको कुछ ऐसे टिप्स बतााएंगे जिनके जरिए आप तेल के दाग को आसानी से निकाल सकते हैं। तो चलिए जानते है उनके बारे में।

सोडा वाटर

दाग-धब्बों को जड़ से खत्म करने में सोडा वाटर का आप इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए एक कपड़े को अच्छे से सोडा वाटर में भिगोकर उसे दाग वाले स्थान पर थोड़ी देर के लिए मलते रहे। ऐसा करने से आपको लाभ मिलेगा।

नींबू

अगर आप नींबू को चिकनाई वाले स्थान पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ देते है तो दाग जलदी साफ हो जाते है।


सिरका

सिरका एक बाउल में थोड़ा सा सिरका डालें और फिर एक स्पंज लें और उसे निचोड़कर दाग वाली जगह पर लगाएं। इससे दाग आसानी से हट जाएगा।  

बेकिंग सोडा

किचन से तेल के जिद्दी दाग हटाने के लिए एक कप गर्म पानी लें और उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। फिर एक कपड़ा या स्पंज लें और उसे दाग वाली जगह पर लगाएं, इससे दाग आसानी से निकल जाएगा।

नमक

नमक किसी भी पुराने दाग को साफ करने का सबसे आसान तरीका भी है जिसे अपनाया जा सकता है। प्रभावित जगह पर नमक लगाएं। थोड़ी देर बाद सिरके वाली जगह पर स्प्रे करें। कुछ देर बाद इसे कपड़े से पोंछ लें। दाग आसानी से निकल जाएगा।

 

 

Content Writer

vasudha