मेहंदी पर लहंगा हुआ पुराना, ट्राई करें ये स्टाइलिश ड्रेसेज

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 11:02 AM (IST)

मेहंदी का रंग हमेशा हरा ही माना जाता है। मगर समय के साथ सब-कुछ बदल गया है। अब इस इवेंट पर ब्राइड बहुत कुछ तरह के लिबास और अलग जगह पर मेहंदी का फंक्शन रख सकती है। अब पहले ही की बात ले लीजिए दुल्हनें सिर्फ लहंगा ही पहना करती थी पर अब हर तरह के कपड़े आप अपनी मेहंदी पर ट्राई कर सकती है। चलिए आपको कुछ ऐसे ड्रेसेज के बारें में बताते है जिन्हें आप अपने मेहंदी के फंक्शन पर पहन सकते है। 


पटियाला सूट 

निति मोहन की तरह आप भी पटियाला सूट पहन कर अपनी मेहंदी पर खूबसूरत लग सकती है। आपको इस सूट के साथ फ्लोरल आभूषण पहनने चाहिए। इस पूरे लुक को और बेहतर करने के लिए आप जूती भी पहन सकती है। 


गाउन 

आपकी मेहंदी है,आप जैसे लिबास पहनना चाहती है वो आपकी मर्जी है। आप इस दिन गाउन के साथ फुटवियर में पंप्स ट्राई करें। 


लॉन्ग कुर्ती विद बॉटम्स 

आप लंबी कुर्ती के साथ अलग तरह के बॉटम्स पहन सकती है। आप इस ब्राइड की तरह सिर्फ कुर्ती डाले, साथ आप फ्लोरल ज्वेलरी पहन सकते है। 



आप कुर्ती के साथ पैजामा भी पहन सकते है। साथ में गजरा बहुत सुंदर लगेगा। 



आप कुछ नया ट्राई करना चाहते है तो कुर्ती के साथ शरारा पहने। 


क्रॉप-टॉप विद श्रग 

क्रॉप-टॉप के साथ प्लाजो पहने जिसे आप श्रग के साथ टीमअप कर सकती है। 


बिंदास लुक

 

अगर आपको अपनी मेहंदी पर धूम मचानी है तो अपना स्टाइल आप क्रॉप-टॉप के साथ सलवार को टीमअप करें और अपना जलवा सबको दिखाएं। 

 

साड़ी 

साड़ी का ज़माना कभी पुराना नहीं होता आप भी अपनी मेहंदी के फंक्शन पर साड़ी पहन सकते है। 

Content Writer

shipra rana