ब्लैक नहीं, इस बार व्हाइट आईलाइनर से दे आखों को डिफरेंट लुक

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2020 - 04:22 PM (IST)

पार्टी या ऑफिस जाते समय लड़कियां, बाकी कोई मेकअप करे या ना लेकिन वो आईलाइनर जरूर लगाती है। आईलाइनर आपकी आंखों को एक नया डिफाइन करता है। बात अगर ट्रैंड की करें तो इन दिनों व्हाइट आईवाइनर का क्रेज छाया हुआ है लेकिन अप्लाई करने के एक नहीं बल्कि कई तरीके होते हैं। बस आपको थोड़ा क्रिएटिव होने की जरूरत है।

 

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि व्हाइट आईलाइनर को आप किस तरह से अप्लाई कर सकती हैं...

पार्टी में बोल्ड लुक चाहती हैं तो व्हाइट के साथ ब्लैक आईलाइनर लगाएं। आप इससे विंग्ड आईलाइनर लगा सकती हैं, जो देखने में भी खूबसूरत लगेगा।

आंखों को यूनिक लुक देने के लिए आप व्हाइट विद ब्लू कलर भी ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आप व्हाइट लाइनर को अपर की जगह लोअर आईज पर काजल की तरह लगाएं।

अगर आप सिर्फ व्हाइट आईलाइनर का टच देना चाहती हैं तो इनर व आउटर कार्नर में कैट लुक क्रिएट करें। इससे आपकी आंखें अच्छी लगेंगी।

व्हाइट एंड ब्लैक आईलाइनर का लुक आप सिर्फ अपर आईलाइन पर ही नहीं, बल्कि लोअर लाइन पर भी लगा सकती हैं।

आंखों को ड्रैमिटिक लुक देने के लिए आप व्हाइट के साथ इन कलर्स का यूज भी कर सकती हैं।

Content Writer

Anjali Rajput