Floral Chandeliers: पार्टी या फंक्शन में ट्राई करें डिफरेंट थीम डेकोरेशन

punjabkesari.in Wednesday, Feb 07, 2018 - 12:08 PM (IST)

शादी, पार्टी या फंक्शन पर हर कोई अपने घर को अलग तरीके से सजाता है। डैकोरेशन न केवल माहौल को खूबसूरत बना देती है, बल्कि मेहमानों की भी खुश कर देती है। इसलिए हर कोई अपनी पार्टी या वैंडिग में स्पैशल डेकोरेशन करवाता है। वैसे तो हर कोई फंक्शन या पार्टी में फ्लावर डैकोरेशन जरूर करवाता है लेकिन आज हम आपको फ्लावर डेकोरेशन के कुछ यूनिक आइडियाज दे रहें है। इन दिनों Floral Chandeliers डेकोरेशन का काफी चलन काफी देखने को मिल रहा है। आप भी इस यूनिक तरीके से डेकोरेशन करके आपने वेन्यू को खूबसूरत लुक दे सकते है।
 

अगर आप भी अपनी पार्टी, फंक्शन या वैंडिग थीम कराने की सोच रहें है तो आप यहां से आइडिया ले सकते है। Floral Chandeliers थीम डेकोरेशन आपकी पार्टी की शोभा ओर भी बढ़ा देगी। तो चलिए देखते है Floral Chandeliers डेकोरेशन की यूनिक फोटोस।

Air Plants and Roses Chandeliers Over The Reception
आप टेबल के उपर फूलों से सजावट करके पार्टी को स्पैशल बना सकते है।

Floral Chandelier Decoration with Lavender Flowers
व्हाइट लैंवेंडर फ्लावर को डैकोरेशन का हिस्सा बना सकते है। यह हेंगिग फ्लावर आपकी डेकोरेशन को अट्रैक्टिल लुक देगें।

Beautiful Floral Chandelier In Pastel Shades
अगर आप फंक्शन गार्डन एरिया में कर रहें है तो पेस्टल कलर के यह फ्लावर शेड्स आपकी डेकोरेशन के लिए बेस्ट है।

Flower Chandelier For Highlighting The Ceremony Spot
आप इससे सजावट करके सेरेमनी स्पॉट को हाईलाइट कर सकते है। इन्हें आप लाइट पेस्टल कलर से डेकोरेट कर सकते है।

Bold Crystal Flower Chandeliers a Dance Floor
डांस फ्लोर को हाइलाइट करने के लिए आप फ्लावर डेकोरेशन में क्रिस्टल का इस्तेमाल कर सकते है। इससे डांस फ्लोर और भी खूबसूरत लगेगा।

Floral Chandelier Hanging Candles

यहां से भी लें डेकोरेशन के लिए यूनिक आइडियाज

Punjab Kesari