स्मार्ट तरीके से बनवाएं बच्चों का Triple bunk Bed

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2017 - 04:20 PM (IST)

बच्चे तो लगभग हर घर में होते हैं। बच्चे दिन में तो शरारत करते ही रहते है  लेकिन रात को भी उन्हें सोते समय टिकाई नहीं आती। जिस घर में बच्चे 2 या 3 हो, फिर वहां बड़े से बड़ा बैड भी छोटा पड़ जाता है क्योंकि उन्हें पूरे बैड पर फैल कर सोने की आदत होती है। ऐसे में कुछ पेरेंट्स उनका बैड अलग-अलग बनवा देते है। आजकल मार्कीट में बच्चों के बैड डिजाइन्स की काफी वैरायटी देखने को मिल जाती है। मॉडर्न समय में ट्रिपल बंक बैड काफी चलन में है। इसके कई फायदे है एक तो बच्चे अलग-अलग होकर सो सकते है और इसके लिए ज्यादा जगह की जरूरत भी नहीं पड़ती। ड्रिपल बैड भी कई तरह के होते है। आइए देखते मॉडर्न जमाने में स्मार्ट बेबी बैड के कुछ डिजाइन्स, जिनसे आईडिया लेकर आप भी अपने बच्चों के लिए ऐसे बैड बनवा सकते है। नहीं तो मार्कीट से खरीदकर ला सकते है। 


1. अगर बच्चों को कमरा छोटा है तो यह आईडिया काफी अच्छा। बच्चों का बैड इस अंदाज से बनाएं इससे जगह भी कम लगेगी और कमरा स्मार्ट भी लगेगा।

Punjab Kesari