आजादी दिवसः Tri Color स्पेशल केक्स

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 07:07 PM (IST)

कल यानि 15 अगस्त को भारत देश को आजाद हुए 74 साल हो जाएंगे। इस दिन में ही भारत देश अंग्रेजों की कैद से आजाद हुआ था। पूरे भारत देश में बड़े जोशों- शोरों से इन दिन को मनाया जाता है। ऐसे में सभी के मन में देशभक्ति की लहर देखने को मिलती है। बहुत से लोग इस दिन तिंरगा रंग के कपड़े पहनते हैं। इसके साथ ही तिंरगा केक बनाकर अपनी खुशी को दूसरों के साथ बांटते हैं। ऐसे में अगर आप भी कल इस खास मौके पर तिरंगा केक बनाने के बारे में सोच रही है तो चलिए आज हम आपको केक के अलग-अलग आइडियाज बताते हैं। ऐसे में आप अपनी पसंद के मुताबिक किसी भी तरह का केक बनाकर उसे खाने और सभी को खिलाने का मजा ले सकती है। 

आप केक को साइड से तिरंगा के रंग की चॉकलेट के साथ सजा सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

तीनों रंग की क्रिम से केक को फूल की तरह सजा सकते हैं।

nari,PunjabKesari

आप चाहे तो केक को तिंरगा डेकोरेट करके उसके साथ एक छोटा सा फ्लैग भी रख सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

खासतौर पर बच्चों के लिए ट्राईकलर के कप केक भी बनाकर उन्हें खुश कर सकती है। 

nari,PunjabKesari

अगर आपके बच्चों को चॉकलेट ज्यादा पसंद है तो आप अंदर से केक को तिंरगे कलर से सजाकर ऊपर से चॉकलेट से सजा सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

nari,PunjabKesari

nari,PunjabKesari

nari,PunjabKesari

nari,PunjabKesari

nari,PunjabKesari

 

nari,PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static