महीनों तक खराब नहीं होंगे टमाटर, जब इस तरह करेंगे Store

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2023 - 04:35 PM (IST)

टमाटर एक सब्जी है जिसका इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता हैं। हर सब्जी में लगभग इसका इस्तेमाल होता है। ऐसे में कुछ लोग इसे अपने घर में लाकर रख लेते हैं। इनका इस्तेमाल हर सब्जी में होता है इसलिए महिलाएं इन्हें ज्यादा मात्रा में स्टोर करके रख लेती हैं। यदि आपने टमाटर को अच्छी तरह स्टोर करके नहीं रखा तो यह खराब भी हो सकते हैं ऐसे में आज आपको कुछ ऐसे हैक्स बताते हैं जिनके जरिए आप टमाटर को लंबे समय तक स्टोर करके रख सकते हैं। 

हल्दी वाले पानी में धोएं

टमाटर को स्टोर करने के लिए आप इन्हें हल्दी वाले पानी में धोएं। हल्दी वाले पानी में धोने के बाद इन्हें पेपर पर अच्छी तरह फैला दें। ऐसा करनेसे टमाटर जल्दी खराब नहीं होंगे और लंबे समय तक एकदम फ्रेश रहेंगे। 

पॉलिथिन बैग में करें स्टोर 

टमाटर को स्टोर करने के लिए आप इन्हें किसी बॉक्स या फिर पॉलिथिन बैग में स्टोर करके फ्रिज में रखें। ऐसा करने से टमाटर 20-25 दिन तक एकदम फ्रेश रहेंगे।

फ्रीजर में रखें 

आप चाहते हैं कि टमाटर लंबे समय तक फ्रेश रहें तो उसे आईस में पैक करके रख दें। इससे आपके टमाटर लंबे समय तक नहीं सड़ेंगे। इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले मोमबत्ती की ड्रॉप टमाटर की आईस पर गिराते हुए उसका ऊपरी हिस्सा पैक कर लें। इससे टमाटर बिल्कुल भी खराब नहीं होगा।

मिट्टी भी आएगी काम 

मिट्टी की मदद से भी आप टमाटरों को लंबे समय तक स्टोर कर सकते हैं। इसके लिए एक साफ कंटेनर लें और उसमें मिट्टी भरकर रख लें। इसके बाद टमाटर को इस मिट्टी में दबाकर रखें इस बात का ध्यान रखें कि मिट्टी में या टमाटर में पानी नहीं होना चाहिए जब भी टमाटर मिट्टी में से निकालें तो आपके हाथ भी सूखे हुए हों। इस तरह भी टमाटर लंबे दिनों तक फ्रेश रहेंगे। 


 

Content Writer

palak