सर्दियों के लिए परफेक्ट है ये CC Cream, हाइपरपिगमेंटेशन के साथ धूप से भी करेगी स्किन का बचाव

punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2022 - 11:03 AM (IST)

अगर आपको नियमित रुप मेकअप करना अच्छा लगता है तो आपने सीसी क्रीम का इस्तेमाल जरुर किया होगा। आपको बता दें कि सीसी क्रीम आपकी स्किन के लिए एक मेजिकल क्रीम है। इसे आमतौर पर कलर कंट्रोल या कलर कॉम्प्लेक्शन के रुप में भी जाना जाता है। त्वचा के रंग में सुधार करने के लिए इसका नाम सीसी रखा गया है। सरल शब्दों में कहें तो यह एक ऐसी क्रीम है जो चेहरे से सुस्ती, काले ध्बबे, लालिमा और थकान के निशान को छिपाती है। इसकी तुलना अक्सर प्राइमर से की जाती है। अगर आपकी त्वचा में किसी प्रकार का डिस्कलरेशन या हाइपरपिगमेंटेशन है तो आप अलग-अलग उपाय करने के बजाय सीसी क्रीम लगा सकते है। जिसमें कंसीलर प्लस फाउंडेशन कॉम्बो शामिल है। वैसे तो सीसी क्रीम बाजार में भी मिलती है, लेकिन आप चाहें तो चुटकियों में इसे घर पर भी बना सकते हैं।


घर पर कैसे बनाएं सीसी क्रीम

सामग्री

मॉइस्चराइजर
एलोवेरा जेल
फाउंडेशन
सनस्क्रीन
ब्लश पाउडर
कॉम्पैक्ट पाउडर

सीसी क्रीम बनाने की विधि

1. एक छोटी कांच की कटोरी में 1 चम्मच मॉइस्चराइजर डालें।


2. इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं।
3. फिर एक जैसी मात्रा में फाउंडेशन और सनस्क्रीन मिला लें।
4. इसी कटोरी में हल्का गुलाबी रंग का ब्लश पाउडर डालें।


5.इन सभी को तब तक मिलाएं जब तक क्रीम की बनावट बहुत चिकनी न हो जाए।
6. आपकी घर की बनी सीसी क्रीम इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।

पैच टेस्ट करना ना भूलें

सीसी क्रीम का यह वेरिएशन ना केवल बहुत उच्छा दिखता है बल्कि आपकी त्वचा को भी धूप से बचाता है।

लेकिन इसे अपनी त्वचा पर लगाने से पहले एक पैच टेस्ट जरुर करें। होममेड सीसी क्रीम की सबसे अच्छी बात ये है कि इसे बनाने में समय नहीं लगता है और ना ही ज्यादा सामग्री की जरुरत पड़ती है। इस क्रीम को आप कभी भी बनाकर कुछ महीनों के लिए स्टोर करके रख सकते हैं।

Content Editor

Charanjeet Kaur