बर्तन स्टैंड पर लगी जंग हो जाएगी चुटकियों में साफ, इस्तेमाल करें ये चीज
punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2023 - 11:56 AM (IST)
हर किचन में बर्तन स्टैंड जरुर होता है लेकिन इसकी रोज-रोज सफाई करना मुश्किल होता है। अक्सर घर की महिलाएं दीवाली या फिर किसी खास दिन पर ही इसे साफ करती हैं। किचन में रखे बर्तन और अप्लांयसेस के अलावा यह भी बहुत ही जरुरी चीज मानी जाती है। रोज-रोज इसकी सफाई न करने के कारण इस पर जंग लगने लगती है ऐसे में इसे साफ करना और भी मुश्किल हो जाता है। आज आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिनके जरिए आप किचन स्टैंड की सफाई कर सकती हैं। आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में....
इन चीजों की पड़ेगी जरुरत
कास्टिक
स्क्रबर
पुराना टूथब्रथ
डिश वॉश जेल या फिर साबुन
ऐसे करें स्टैंड की सफाई
. सबसे पहले अपने हाथों में ग्लव्स पहन लें।
. इसके बाद एक बर्तन में 4-5 चम्मच कास्टिक सोडा और पानी डालकर घोल बना लें।
. अब बर्तन स्टैंड को कपड़े के साथ झाड़ें ताकि धूल मिट्टी साफ हो जाए।
. स्टैंड को गिले कपड़े से पौंछ लें अब उसमें ब्रश की मदद से कास्टिक सोडा लगाएं।
. अच्छे से सारे स्टैंड में सा कास्टिक सोडा लगाने के बाद स्टैंड को 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
. 15-20 मिनट बाद ब्रश और स्क्रबर की मदद से इसे रगड़कर साफ करें।
. रगड़ने के बाद स्टैंड को पानी से धो लें।
. फिर गीले कपड़े के साथ पोंछे।
. स्क्रबर में डिशवाश स्टैंड लगाकर साफ करें।
. अब कपड़े के साथ स्टैंड को साफ करें ताकि पानी के दाग इस पर न लगें।
इस तरह साफ करें जंग
स्टैंड में बर्तनों का पानी टपकने के कारण जंग लगने लगती है। ऐसे में कुछ तरीके अपनाकर आप इसकी सफाई कर सकते हैं।
. यदि कास्टिक सोडा के साथ स्टैंड की सफाई करने के बाद भी जंग साफ नहीं हो रही तो रुई में कैरोसीन ऑयल भिगोएं और स्टैंड में जंग वाली जगह पर लगाएं।
. फिर कुछ देर के बाद स्क्रब के साथ स्टैंड साफ कर लें।
. मिट्टी के तेल की स्मैल न आए इसके लिए आप डिशवॉश जेल से एक बार अच्छी तरह रगड़कर साफ कर लें।
. कास्टिक सोडा की मदद से स्टैंड में लगी सारी जंग साफ हो जाएगा। बस इस बात का ध्यान रखें कि हाथों में ग्ल्वस जरुर डालें नहीं तो हाथ ड्राई भी हो सकते हैं।