सर्दी से बचने और स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई करें ये Shawls

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2017 - 03:49 PM (IST)

नया साल आने में कुछ दिन बाकी हैं, जिस तरह से साल का आखिरी महीना यानि दिसंबर के दिन कम होते जा रहे रहे सर्दी भी बढ़ती जा रही है। सर्द हवाएं ठिठुरन को बढ़ा रही हैं और लोग गर्म कपड़ों से खुद को अच्छी तरह से कवर कर रहे हैं ताकि कुछ राहत पा सकें। इस मौसम में आप स्टाइलिश लुक पाने के लिए शॉल्स को भी कैरी कर सकते हैं। शॉल से सिंपल ड्रैस के साथ भी आप फैशनेबल लुक पा सकते हैं। इसे आप साड़ी,सूट,जींस,वैस्टर्न या ट्रेडिशनल हर तरह की ड्रैस के साथ आसनी से कैरी कर सकते हैं। बाजार मेें आपको शॉल में ढेरों तरह की वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। जिसे आप अपनी पसंद के फैब्रिक,कलर या डिजाइन में खरीद सकती हैं।  
 

1. पश्मीना शॉल्स 


इस फैब्रिक के शॉल बहुत गर्म होते हैं। लाइट वेट होने के साथ-साथ यह स्टाइलिश भी हैं। आप इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं। 

2. वेलवेट शॉल्स 


आजकल वेलवेट फैब्रिक को खूब पसंद किया जा रहा है। वेलवेट के पार्टी वियर शॉल्स आपकी ड्रैस की ग्रेस को बढ़ा देते हैं। 
 

3. फर शॉल्स


फर सर्दियों के लिए बैस्ट फैब्रिक है। यह लाइट वेट होने के साथ-साथ बहुत गर्म होते हैं। 
 

4. कश्मीरी शॉल्स 


कश्मीरी हैवी एब्रॉयड्री वाले शॉल्स आपकी ड्रैस को और भी खूबसूरत बना देते हैं। 
 

5. केप शॉल्स


फैशन के दौर में सिंपल शॉल की जगह पर आप केप स्टाइल का शॉल्स आसानी से कैरी कर सकती हैं। यह आपको क्लासी के साथ-साथ ट्रैडिशनल लुक भी देगा। 


फैशन हो या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Punjab Kesari