ज्वैलरी में बढ़ी Oversized और Big Earrings की डिमांड, क्या आपने किया ट्राई?

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 03:48 PM (IST)

लड़का हो या फिर लड़की, मॉडर्न समय में हर कोई अपने लुक को लेकर बेहद कॉन्शज हैं। सभी अपने कपड़ों से लेकर अपनी फैशन एक्सेसरीज तक को प्रोपर ध्यान रखता है, ताकि वह ट्रैंड की इस दौड़ में किसी से पीछे न रह जाए। आज हम बात केवल लड़कियों की फैशन आइटम्स की कर रहे हैं। किसी पार्टी या फिर किसी फंक्शन में जाना हो तो लड़कियां को अपने आउटफिट के साथ पहने जाने वाले ईयररिंग्स की टेंशन पड़ जाती है। 

 


बिना ईयरिंग्स के आपको ट्रैडीशनल और वैस्टर्न दोनों ही लुक अनकंप्लीट है। आपने कोई बाकी कोई ज्वैलरी पहने हो या न पहनी हो लेकिन ईयररिग्स पूरे लुक को चेंज कर देते है। वैसे तो मार्कीट में ईयरिंग्स की आपको अलग-अलग वैरायटी और डिजाइन्स मिल जाएंगे लेकिन इन दिनों ओवरसाइज ईयररिंग्स का ट्रैंड जोरो पर है। बॉलीवुड दीवाज भी अपने ट्रैडीशनल और वैस्टर्न लुक के साथ इन ईयररिंग्स को पहनकर अपना स्टाइल स्टेटमेंट दिखा रही है। अगर आप भी ओवरसाइज ईयररिग्स की दीवानी है तो आज हम आपको बॉलीवुड दीवाज के कुछ ईयररिग्स डिजाइन्स दिखाएंगे, जिनसे आप भी आईडिया ले सकती हैं। 

Punjab Kesari