इंडियन ब्राइड पर खूब सूट करेंगे ये ट्रैंडी Maang tikka और Matha patti Designs

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 01:01 PM (IST)

इंडियन ब्राइडल लुक में ज्वैलरी अहम भूमिका निभाती है क्योंकि बिना ज्वैलरी के भारतीय दुल्हन का श्रृंगार भी अधूरा होता है। इंडियन ब्राइडल ज्वैलरी में मांगटीका और माथा-पट्टी का भी खूब ट्रैंड हैं, जो दुल्हन को लुक को बिल्कुल चेंज करके रख देते हैं। अगर आपकी शादी भी जल्द ही होने वाली है तो आज हम आपको कुछ मांग-टीका और माथा-पट्टी के डिजाइन्स दिखाएंगे जो इंडियन ब्राइडल काफी सूट करेंगे। 

अपने One-tier Matha Pattis के साथ मांग टीका बड़े साइज का ट्राई करें,जो दुल्हन को काफी सूट करेगा। 

अगर आपने अपनी ब्राइडल ज्वैलरी हैवी चुनी है तो मांग-टीका और माथा-पट्टी भी हैवी साइज में चुने, जो आपको रॉयल ब्राइडल लुक देगा। 

मॉडर्न समय में ब्राइडल हेयरस्टाइल के काफी डिजाइन्स आ चुके है। ऐसे में अपने हेयरस्टाइल को ध्यान में रखते हुए सिंपल मांग-टीका के साथ साइड Multi-tier Matha Pattis ट्राई करें। 

पर्ल ज्वैलरी पहनने वाली है तो अपने One-tier Matha Pattis के साथ बड़े साइज का मांग-टीका लगाएं। 

बड़े साइज मांग-टीका के साथ हैवी माथा-पट्टी ट्राई करें जो आपको खूबसूरत लुक देगा। 

अपने Two-tier Matha Pattis के साथ भी बड़े साइज का राउंड शेप मांग-टीका ट्राई करें। 

सिंपल ज्वैलरी पहनना चाहती है और यूनिक भी दिखना है तो Borla स्टाइल मांग-टीका के साथ One-tier Matha Pattis ट्राई करें। 

Punjab Kesari