हनीमून को यादगार बनाने के लिए इस तरह करें तैयारी

punjabkesari.in Monday, Oct 30, 2017 - 05:33 PM (IST)

शादी के बाद पति-पत्नी एक दूसरे के साथ कुछ समय अकेले में बिता लेना चाहते हैं ताकि वह एक-दूसरे को अच्छे से समझ सकें। हनीमून शादीशुदा कपल के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। आप भी हनीमून की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ खास और छोटी-मोटा बातों की तरफ जरूर गौर करें। जिससे आपकी जिंदगी के ये लम्हे हमेशा के लिए यादगार बन जाएंगे। 

पहले करें जगह का चुनाव 
हनीमून पर जाने के लिए पति-पत्नी दोनों की राय होनी बहुत जरूरी है। इस बात को पहले ही तय कर लें कि कौन सी जगह पर जाना चाहते हैं। किसी उस जगह पर जाएं जो आप दोनों के लिए नई हो। अपने बजट से जगह पसंद करके दोस्तों और इंटरनेट से इसकी पूरी जानकारी इकट्ठा कर लें।  

टिकट और होटल करवाएं बुक
घूमने के लिए जा रहे हैं तो पहले से ही आने जाने का समय तय कर लें। टिकट की बुकिंग करवा लें और रहने के लिए होटल भी बुक करवाएं। इससे आपको अनजान जगह पर पहुंच कर भी कोई परेशानी नही होगी। 

उठाएं कम सामान
इस बात का ख्याल रखें कि आप घूमने के लिए जा रहे हैं। आसानी से घूमने के लिए कम से कम और जरूरत का सामान ही उठाएं। 

यादें करें तस्वीरों में कैद 
खूबसूरत जगहों पर घूमने के मजा तब और भी बढ़ जाता है जब यादों को तस्वीरों में कैद कर लिया जाए। पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ रोमांटिक फोटो खींचना न भूलें। 
 

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें नारी एप्प

Punjab Kesari