ग्रोथ बढ़ाने के चक्कर में न करें ये गलती, पौधों को हो सकता है नुकसान

punjabkesari.in Monday, Jan 26, 2026 - 06:19 PM (IST)

नारी डेस्क : हर गार्डनर चाहता है कि उसके पौधे तेजी से बढ़ें, हरे-भरे रहें और खूब फूल-फल दें। इसी वजह से कई लोग सोचते हैं कि जितना ज्यादा खाद देंगे, पौधे उतने ही तेजी से बढ़ेंगे। लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल उलट है। जरूरत से ज्यादा खाद पौधों के लिए नुकसानदेह हो सकती है और उनकी जड़ें जलकर कमजोर हो जाती हैं।

ज्यादा खाद से पौधों को क्या नुकसान होता है

जड़ों की जलन: मिट्टी में अधिक खाद डालने से नमक और रसायन बढ़ जाते हैं, जिससे जड़ें पानी सोखने में असमर्थ हो जाती हैं।
पत्तियों और फूलों पर असर: पानी की कमी के कारण पत्तियों के किनारे जलने लगते हैं और फूल-फल कम आने लगते हैं।

PunjabKesari
मिट्टी का असंतुलन: ज्यादा केमिकल और गर्मी से मिट्टी की संरचना बिगड़ती है, जिससे पौधों का स्वस्थ विकास रुक जाता है।
जीवनकाल घटना: पौधों की जड़ें गलने लगती हैं और पौधे धीरे-धीरे कमजोर होकर मरने लगते हैं।

यें भी पढ़ें : हाई-प्रोटीन डाइट लेते वक्त न करें ये गलतियां, वरना बढ़ सकती हैं मुश्किलें

खाद डालने का सही तरीका

पानी से पहले मिट्टी को नम करें: सूखी मिट्टी में सीधे खाद न डालें।
जैविक खाद का उपयोग करें: वर्मीकंपोस्ट, गोबर की खाद या किचन वेस्ट कंपोस्ट जैसे जैविक विकल्प धीरे-धीरे पोषक तत्व छोड़ते हैं और पौधों को सुरक्षित रखते हैं।
जड़ों के पास ही डालें: खाद को गमले या पौधे की जड़ों के किनारे डालें, कभी भी मुख्य तने के पास न डालें।
मात्रा का ध्यान रखें: पैकेट पर लिखी मात्रा से थोड़ी कम ही इस्तेमाल करें। बार-बार खाद देने की जरूरत नहीं होती यदि पौधा स्वस्थ दिख रहा हो।

PunjabKesari

यें भी पढ़ें : रोज सुबह भीगी अजवाइन खाएं, 30 दिन में दिखेंगे सेहत से जुड़े 10 जबरदस्त फायदे

पौधों की देखभाल में संतुलन बनाए रखना

एक अच्छा गार्डनर वही है जो संतुलित पोषण और देखभाल करता है। सिर्फ खाद देना ही काफी नहीं है। पानी, धूप और मिट्टी की गुणवत्ता का ध्यान रखना भी जरूरी है। ज्यादा केमिकल फर्टिलाइजर तुरंत पोषण तो देता है, लेकिन जरूरत से ज्यादा देने पर यह जड़ों और मिट्टी दोनों को नुकसान पहुंचाता है। संतुलन बनाए रखना ही पौधों को लंबे समय तक स्वस्थ रखने का तरीका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static