New Moms: नवजात को कोरोना से बचाना है तो याद रखें ये हिदायतें

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2020 - 11:16 AM (IST)

कोरोना का कहर सब जगह छाया हुआ है। सभी को इससे बचने की जरूरत है। मगर जो नवजात शिशु है उनका खास ध्यान रखने की जरूरत है। छोटे बच्चों का इम्यून सिस्टम ज्यादा स्ट्रांग नहीं होता है। ऐसे में उनके इस वायरल से संक्रमित होने के चांचिस ज्यादा है। इससे बचने के लिए मांओं को उनकी देखरेख पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। तो चलिए जानते है नवजात शिशु को कोरोना से बचने के लिए सभी माताओं क्या सावधानियां रखनी चाहिए। 

बच्चे के पास मास्क पहन कर जाए

घर में नवजात बच्चा होने पर उसे इंफेशन होने का खतरा ज्यादा होता है। ऐसे में उसके पास जाने से पहले मास्क जरूर पहने। आप चाहे तो बच्चे को भी मास्क पहना सकते है। 

बच्चे को छूने से पहले हाथ धोएं

बच्चे को पकड़ने से पहले अपने हाथों को साबुन से अच्छे से धोएं। इसके साथ बच्चे के भी समय-समय पर हाथ धोते जाएं। क्योंकि छोटे बच्चों को बार-बार चीजों को हाथ लगा कर वहीं हाथ मुंह में डालने की आदत होती है। 

बच्चे की साफ- सफाई का ध्यान रखें

बच्चे के गंदे होने पर तुरंत उसके कपड़े बदलें। ऐसा करने उसे इंफेशन होने का खतरा रहता है। इसके साथ नवजात बच्चे को रोजाना नहलाने की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में आप उसे वाइप नैपकिन से क्लीन कर उसके कपड़े बदलें। 

हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें

हर 1-2 घंटे के बाद हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। इसके साथ बच्चे को भी इसका इस्तेमाल करवाएं। 

किसी को भी छूने न दें

बच्चे को घर से बाहर ले जाने से बचे। उसे किसी को भी न पकड़ने दें। खासतौर पर जो लोग संक्रमित है उनके संपर्क में आने से बच्चे को बचाएं। 

फोन बच्चे के पास न ले जाए

फोन में सबसे ज्यादा बैक्टीरिया होते है। ऐसे में अपने नवजात बच्चे के पास जाने पर फोन का इस्तेमाल न करे।

कमरा की साफ- सफाई का रखें ख्याल

बच्चे के कमरे, कपड़े, उनकी चीजों डेटोल से धोएं। 

Content Writer

Sunita Rajput