टिशू पेपर से बनाएं कई रंग-बिरंगे Flowers

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2017 - 10:18 AM (IST)

त्योहारों का सीजन भले ही अभी शुरू होने का कुछ टाइम बाकी है लेकिन लोगों ने इसकी तैयारियां करनी भी से शुरू कर दी है। लोग अपने घऱों को बेहतर लुक देने के लिए रंगाई, घर की डैकोरेशन आदि पर काफी ध्यान दे रहे है। त्योहार हो और फूलों की बात न हो ये तो हो ही नहीं सकता। क्योंकि कोई भी इवेंट बिना फूलो के अधूरा है। आज हम आपको टिशू पेपर की मदद से फ्लॉवर बनाना सिखाएं, जिनको आप अपने घरों में सजा सकते है। 

जरूरी सामान
- टिशू पेपर ( किसी भी कलर में)
- 1 गोल्फ बॉल
- कैंची
- आर्टिफिशियल पीस्टिल्स (फूलों के बीज)
- बारिक तार
- हरे रंग की टेप

बनाने का तरीका
1. गोल्फ बॉल लेकर इसके ऊप टिशू पेपर लपेट लें। इसकी इसकी एक साइड को खुला छोड़ दें, ताकि बॉल को आसानी से बाहर निकाला जा सकें। 


2. गोल्फ बॉल पर लिपटे टिशू पेपर की दोनों पत्तियों को अच्छे से लपेटे या टाइट करें। 


3. अब बॉल को उसमें से बाहर निकाल लें। इसके दोनों सिरों में से एक सिरा काट दें। 


4. दूसरे सिरे को लंबाई में काट लें। इसी तरह टिशू पेपर की मदद से कई पत्तिया बना लें। फिर इनको आपस में जोड़ लें। फूल के बीच आर्टिफिशियल पीस्टिल्स लगाकर अच्छे से बांध लें। 


5. फूल की डंडी को फ्लोरल टेप की मदद से कवर कर लें। फिर उनको फ्लॉवर पॉट में सजाएं। 

Punjab Kesari