ओपन किचन को क्लासी लुक देंगे ये फर्नीचर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 04:27 PM (IST)

घर को सुंदर बनाने के लिए लोग अलग-अलग चीजों के साथ डेकोरेट करना पसंद करते हैं। बात अगर किचन की करें तो इसके लिए भी अलग और यूनिक स्टाइल देखने को मिलते हैं। आजकल के जमाने में घर की स्पेस को बचाने व सही तरीके से यूज करने के लिए लोग ओपन किचन बनवाने लगे हैं। इससे किचन सुंदर लगने के साथ अलग लुक देती है। मगर इसके लिए इसे अच्छे से सजाने की जरूरत होती है। इसे अलग व स्टाइलिश फर्नीचर के साथ सजाया जा सकता है। ऐसे में अगर आप भी अपना किचन ओपन बनवाने की सोच रहें हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे आइडियाज बताते हैं जिससे आप अपनी किचन की ओपस स्पेस को अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

आप अपनी किचन के पास अपना ड्राइंग रूम बना सकते हैं।

nari,PunjabKesari

किचन की एक साइड पर सोफा सेट रखकर उस जगह और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है।

nari,PunjabKesari

किचन के पास का स्टाइलिश कालीन बिछाकर डाइनिंग टेबल रखना भी अच्छा आइडिया रहेगा।

nari,PunjabKesari

nari,PunjabKesari

nari,PunjabKesari

किचन के टेबल पर कुर्सिया रखकर उसे डाइनिंग टेबल की तरह इस्तेमाल कर किया जा सकता है।

nari,PunjabKesari

nari,PunjabKesari

किचन की साइड वाली दीवार पर सोफा लगाकर उसे क्लासी लुक दे सकते हैं। 

nari,PunjabKesari'

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static