ओपन किचन को क्लासी लुक देंगे ये फर्नीचर
punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 04:27 PM (IST)
घर को सुंदर बनाने के लिए लोग अलग-अलग चीजों के साथ डेकोरेट करना पसंद करते हैं। बात अगर किचन की करें तो इसके लिए भी अलग और यूनिक स्टाइल देखने को मिलते हैं। आजकल के जमाने में घर की स्पेस को बचाने व सही तरीके से यूज करने के लिए लोग ओपन किचन बनवाने लगे हैं। इससे किचन सुंदर लगने के साथ अलग लुक देती है। मगर इसके लिए इसे अच्छे से सजाने की जरूरत होती है। इसे अलग व स्टाइलिश फर्नीचर के साथ सजाया जा सकता है। ऐसे में अगर आप भी अपना किचन ओपन बनवाने की सोच रहें हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे आइडियाज बताते हैं जिससे आप अपनी किचन की ओपस स्पेस को अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप अपनी किचन के पास अपना ड्राइंग रूम बना सकते हैं।
किचन की एक साइड पर सोफा सेट रखकर उस जगह और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है।
किचन के पास का स्टाइलिश कालीन बिछाकर डाइनिंग टेबल रखना भी अच्छा आइडिया रहेगा।
किचन के टेबल पर कुर्सिया रखकर उसे डाइनिंग टेबल की तरह इस्तेमाल कर किया जा सकता है।
किचन की साइड वाली दीवार पर सोफा लगाकर उसे क्लासी लुक दे सकते हैं।
'