कम पैसों में घूमाना हैं मनाली तो जरूर पढ़ लें ये खबर, ट्रिप बनेगी यादगार
punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2024 - 06:46 PM (IST)
पहाड़ों का सुकून अलग ही होता है। दूर- दूर से लोग यहां पर अपनी बिजी लाइफ से ब्रेक लेकर आते हैं ताकि कुछ पल शांति में बिता सकें। मनाली हिल स्टेशन किसी जन्नत से कम नहीं है, हालांकि ये काफी ऊंचाई में जाकर है। यहां पर ट्रेवल करके आने से लेकर खाना- पीने और स्टे तक का खर्चा बहुत ज्यादा होता है। अगर आप भी कम पैसों में मनाली की ट्रिप करना चाहते हैं तो ये टिप्स फॉलो करें...
मनाली जाने का बेस्ट रूट
वैसे तो मनाली फ्लाइट, रेल और रोड मार्ग से पहुंचा जा सकता है। लेकिन इसके लिए आपको पहले चंड़ीगढ़ पहुंचना पड़ेगा और फिर रोड मार्ग से मनाली जा सकते हैं। इसके अलावा ट्रेन मार्ग से कालका तक जा सकते हैं, उसके बाद सड़क मार्ग लेना पड़ेगा। आप बस या पर्सनल गाड़ी से भी जा सकते हैं। इन सब में सब से किफायती तरीका बस से जाने का है। जिसमें आपको चड़ीगढ़ से मनाली के 1000- 1500 रूपये पर हेड लेंगे। टैक्सी करवाकर जाने से पेट्रोल का खर्चा बहुत ज्यादा लगेगा, और मनाली की दूरी भी बहुत ज्यादा है।
वेबसाइट से करें होटल बुकिंग
वेबसाइट बुक करने से पहले होटल की रेटिंग चेक कर लें और रिव्यू भी पढ़ें। इसके साथ ही होटलों में चल रहे ऑफर्स पर भी ध्यान रखें। सही समय पर चेक इन और चेक आउट करें, वरना आपको चंद घंटों के चलते पूरे दिन के पैसे देने पड़ेगें।
घूमने जाने से पहले साधन का करें पता
मनाली पहुंचने के बाद आप कहीं भी जाने से पहले आप वहां पहुंचने और वापस आने के साधन के बारे में जानकारी जरूर बटोर लें। ऐसा ना हो की वहां पहुंचने के बाद आपको आने के साधन के लिए बहुत से पैसे खर्च करने पड़े।
साथ में कुछ सूखा नाश्ता कर लें पैक
आपको बता दें कि कहीं भी माहर जाने का प्लान बना रहें है तो सबसे पहले घर से ही कुछ सुखा नाश्ता जरूर बना लें। यह आपको रास्ते में छोटी-छोटी भूख को मिटाने में मदद करेगा। इसके साथ ही यह आपके पैसे सेव करने में भी मददगार होगा।
शॉपिंग करने से पहले जान लें यह बातें
यह तो बहुत नार्मल सी बात है कि आप कहीं भी अगर जाएंगे तो वहां शॉपिंग भी जरूर करेंगे। अगर आप मनाली ज रहें हैं तो वहां के लोकल मार्केट के बारे में जानकारी लेकर कोई भी शॉपिंग करें। यह आपके पैसे बचाने में मदद करेगा।