घर में खत्म हो गया है Makeup Remover? ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम

punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2023 - 02:14 PM (IST)

मेकअप आपको जितना खूबसूरत बनाता है, वहीं इसे न हटाने से स्किन भी खराब हो सकती है। इससे स्किन सेल्स बॉल्क हो जाते हैं और फाइन लाइन्स और एजिंग जैसी समस्या होने लगती है। इसलिए बहुत जरूरी है कि सोने से पहले स्किन से मेकअप को अच्छी तरह से हटा लें। कई बार ऐसा होता है कि घर में मेकअप रिमूवर खत्म होता है, तो ऐसे में सिर्फ फेश बॉश से मुंह साफ करके महिलाएं सोचती है कि मेकअप निकल गए, पर ऐसा नहीं होता है। ऐसे में आप घर में ही मेकअप रिमूवर बना कर इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए आपको बताते हैं मेकअप रिमवूर बनाने के 2 तरीके...

नारियल तेल और मुल्तानी मिट्टी

सूरजमुखी, कुसुम, एवोकैडो और नारियल तेल से आप घर में ही नेचुरल  मेकअप रिमवूर बना सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस एक चुटकी मुल्तानी मिट्टी में नारियल तेल मिला लें। फिर इस घोल को पतला करके किसी डिब्बे में रख लें। इस तरह से आप लंबे समय तक इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

ऐसे करें इस्तेमाल

- रात को सोने से पहले ये घोल को अपने मुंह पर हल्का सा लगा लें।
- फिर दोनों उंगलियों से फेस पर मसाज करें।
- फिर कुछ देर बाद उसे किसी कॉटन की मदद से साफ कर लें।
- अब पानी से धो लें। इस तरह से चेहरे से सारा मेकअप निकल जाएगा।

हनी- गुलाब जल 

शहद के एंटीबैक्टीरियल गुण मुंहासों को दूर करते हैं और इसमें एंजाइम होता है जो डेड स्किन सेल्स को दूर करने में मददगार होता है। इसलिए शहद का इस्तेमाल भी मेकअप निकालने के लिए किया जा सकता है।

ऐसे करें इस्तेमाल

- सबसे पहले एक चम्मच कच्चे शहद को हाथ में लें।
- इसे अपने चेहरे पर फैलाएं और एक हल्की गति में मालिश करें।
- फिर 5 से 10 मिनट तक शहद लगे रहने दें। एक बार जब आपकी त्वचा सूख जाती है, तो ये ताजा और रुखी हो जाएगी।
- फिर गुलाब जल से चेहरे को साफ कर लें।

Content Editor

Charanjeet Kaur