ऐसे रखें घर को गर्म, नहीं पड़ेगी हीटर की जरूरत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 05:33 PM (IST)

दिसंबर का महीना खत्म होने को है। ऐसे में ठंड भी तेजी से बढ़ रही है। इससे बचने के लिए बहुत से लोग हीटर का इस्तेमाल करते हैं। मगर दिनभर हीटर के आगे बैठने से सेहत को नुकसान होने के साथ बिजली का बिल भी अधिक आता है। ऐसे में आप घर को गर्म करने के लिए उसे अलग तरीके से डेकोरेट कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको घर सजाने के कुछ बेहतरीन आइडियाज बताते हैं। इससे घर सुंदर लगने के साथ ठंड से भी बचाव रहेगा। 

जमीन ठंडी होने से ज्यादा सर्दी लगती है। ऐसे में फर्श पर कालीन व मैट बिछाएं।

आप चाहे तो पुराने स्वेटर का इस्तेमाल कर सकती है। 

इस तरह से क्रोशिया से कालीन भी बना सकती है। 

घर को गर्माहट देने के लिए परदे के रंग को बदलें।

इसके लिए लाल, नीला, संतरी आदि गहरे रंगों को चुनें।

इससे घर की खूबसूरती बढ़ने के साथ गर्माहट का अहसास होगा। 

हर कमरे में कालीन बिछाएं।

आपको बाजार से अलग-अलग डिजाइन व बजट में मैट आसानी से मिल जाएंगे। 

मोमबत्तियों व सेंटर टेबल लगाएं।

इससे पूरा घर रोशन होने के साथ गर्म व सुंदर लगेगा। 

इस तरह कमरे में भी मोमबत्तियां लगी खूबसूरत लगेगी। 

पौधों पर लाइट्स लगाएं।

इसकी जलती-बुझती रोशनी ठंड में गर्मी का दिलाने का काम करेगी। 

आप घर के अंदर या बाहर बोनफायर भी जला सकती है। इससे घर का तापमान संतुलित रहेगा। 

 

 

Content Writer

neetu