पार्टी में जाने के लिए झटपट तैयार होने के लिए फॉलो करें 6 स्टेप

punjabkesari.in Sunday, Jan 09, 2022 - 04:28 PM (IST)

नए साल का आगाज हो चुका है। ऐसे में साल के महीने में लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है। इस खास अवसर पर लोग पार्टी करके रिश्तेदारों के साथ इसे मनाते हैं। अगर आप लोहड़ी पार्टी पर जा रही हैं तो आज हम आपको कुछ मेकअप टिप्स बताते हैं। इसकी मदद से आप कुछ ही मिनटों में एकदम पार्लर जैसा लुक पा सकती है।

. चेहरे पर बेस तैयार करें

सबसे पहले मेकअप के लिए बेस तैयार करें। इसके लिए चेहरे को क्रीम लगाकर मॉश्चराइज करें। इसके बाद पूरे चेहरे पर डॉट करके फाउंडेशन लगाएं। फिर मेकअप स्पांज को हल्का गीला करके उसे चेहरे पर टैप करते हुए सेट करें। इसके बाद यूज पाउडर से फाउंडेशन को सेट करके बेस तैयार करें।


. ब्लश लगाएं

इसके बाद अपने चेहरे के टोन के हिसाब से ब्लश लगाएं।

. आई मेकअप

इसके बाद आंखों पर काजल, शिमरी आईलाइनर लगाएं। फिर पलकों पर मस्कारा लगाकर आई मेकअप कंपलीट करें।

. लिपस्टिक लगाएं

लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा सा लगता है। इसके लिए आप अपनी ड्रेस से मैचिंग बोल्क लिपस्टिक लगाएं। लिपस्टिक फैले ना इसके लिए आप लिपलाइनर भी लगाएं। इसके साथ ही लिपस्टिक लगाने के बाद होंठों पर थोड़ा यूज पाउडर लगा लें।

 

. आईब्रो पेंसिल करें इस्तेमाल

भौंहों को डार्क दिखाने के लिए आईब्रो पैंसिल का इस्तेमाल करें। इसके लिए हल्के से पेंसिल को आईब्रो पर लगाएं।

. हेयरस्टाइल बनाएं

अगर आप वैस्ट्रन ड्रेस पहनने वाली हैं तो फिशटेल ब्रेड, साइड ब्रेड या आगे वाले बालों से कुछ लुक बनाएं। इसके अलावा सूट या साड़ी के साथ आप सिंपल सा जूड़ा कर सकती है। आप चाहे तो बालों को गजरे, गुलाब या यूनिक हेयर एक्सेसरीज से सजा सकती हैं।         

 pc: freepik

Content Writer

neetu