चांदी की चमक करें नए जैसी इन 5 आसान उपायों से , नहीं पड़ेगी ज्वेलर की जरूरत
punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 10:53 AM (IST)
चांदी के बर्तन हो या फिर ज्वेलरी, आप इसकी चमक बनाए रखने के लिए कितना कुछ करते हैं, लेकिन एक समय के बाद इसकी चमक खो ही जाती है। इसका कारण ये है की चांदी के गहने या बर्तन जब हवा के संपर्क में आते ही उसका रंग उड़ने लगता है और उसकी चमक फीकी हो जाती है। कई बार चांदी इतना काला पड़ जाता है कि हमें उसे कितना भी साफ करें वो पहले जैसी चमक नहीं ला पाते और ऐसे में हमें ज्वैलर्स के पास इन्हें साफ करवाने के लिए जाना पड़ता है। लेकिन अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है। आप कई सारे तरीके अपनाकर घर पर ही अपनी चांदी की चीजों का नया सा कर सकती हो...
नमक और फॉइल पेपर
ये चांदी के सामान को साफ करने का सबसे लोकप्रिय तरीका है। इसके लिए आपको कोई महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की जरूरत नहीं है। आप बस चाहिए 3 ग्लास पानी और फॉइल पेपर। फ्राई पैन में फॉइल पेपर का बेस बनाएं और उसमें तीन गिलास पानी और एक टेबल स्पून नमक डालें और इसे अच्छे से मिलाएं। फिर इसे उबलने दें। अब चांदी की चीज को इस पानी में डालें और दो मिनट तक उबलने दें। इसके बाद इसे पानी से निकालकर कपड़े से पोंछ लें, चांदी में चमक वापस लौट आएगी।
अंडा
एक अंडे को उबाल लें और उसकी जर्दी को अलग कर लें। अब इस जर्दी को एक प्लास्टिक के कंटेनर में डालें और इसके ऊपर एक वायर रैक या जाली रख दें। अब उस रैक के ऊपर चांदी का सामान रखें। चांदी का सामान रखते हुए इस बात का ध्यान रखें कि चांदी के सामान का कोई भी भाग अंडे को छुए नहीं, नहीं तो ये तेजी से ऑक्सीडाइज हो जाएगा। अब इस कंटेनर को तीन दिन के लिए सील कर दें। तीन दिन बाद चांदी को निकालें और इसे धो लें, आपके चांदी का सामान पहले जैसा चमकने लगेगा।
टूथपेस्ट
घर में पड़ा रहने वाला टूथपेस्ट भी चांदी को चमकदार बना सकता है। इसके लिए सबसे पहले ब्रश लें और उस पर टूथपेस्ट लगाएं और फिर इसे चांदी के गहने पर रगड़े और उसके बाद इसे गर्म पानी में डालें। झाग आने तक इंतजार करें और उसके बाद इसे बाहर निकालकर साफ कपड़े से पोंछ लें। चांदी की चमक वापस आ जाएगी।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा को गर्म पानी में मिलाएं और इस पेस्ट से चांदी की चीजों को साफ करें। चांदी से कालापन हटाने के लिए आप कपड़े पर बेकिंग सोडा छिड़ककर उससे भी चांदी को रगड़ सकती है और फिर इसे धोकर सुखा सकती हैं। इससे भी चांदी आसानी से साफ हो जाएगा और इसका कालापन दूर हो जाएगा।
सिरका
सिरका भी चांदी की सफाई में कारागार है। इसके लिए 1 कप सिरके में 1 टेबल स्पून नमक डालें और अच्छे से मिला लें। इसके बाद इस धोल को चांदी पर लगाकर इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें। 15 मिनट बाद गर्म पानी से धोएं और फिर इसे कपड़े से पोंछ लें, चांदी पहले की तरह चमकने लगेगा।