बच्चे का कमरा ही नहीं डोर भी करें डेकोरेट, यहां लें यूनिक आइडियाज
punjabkesari.in Sunday, Jun 06, 2021 - 06:01 PM (IST)
बच्चों को कलरफुल चीजें बेहद पसंद होती है। ऐसे में पेरेंट्स उनके कमरे को खासतौर पर सजाते हैं। मगर बात रूम डोर यानि कमरे के दरवाजे की करें तो इसपर कोई ध्यान नहीं देते हैं। मगर आज हम आपके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए है, जिसकी मदद से आप अपने बच्चे के कमरे का डोर भी खूूूबसूरती से डेकोरेट कर सकती है।
आप घर पर पेपर से कॉर्टून बना कर बच्चे के कमरे के दरवाजे पर लगा सकती है।
ऐसा डिजाइन सिंपल के साथ यूनिक भी लगेगा।
आप चाहे तो दीवार के साथ दरवाजे पर भी पेंटिंग करवा सकती है।
कागज की कलरफुल तितलियां बनाकर कर लगाना भी अच्छा आइडिया रहेगा।
आप चाहे तो बाजार से थ्री डी वॉलपेपर लाकर भी दरवाजे पर चिपका सकती है।
ऐसा वॉलपेपर आपके बच्चे को खूब पसंद आएगा।
सफेद दरवाजे पर ऐसे स्टिकर भी चिपकाएं जा सकते हैं।
ऐसा दरवाजा आपके बच्चे को बेहद पसंद आएगा।
दरवाजे के पीछे स्टैंड लगाकर बच्चे के टॉय करना बेस्ट रहेगा। इससे दरवाजा सुंदर भी लगेगा। साथ ही बच्चे के खिलौने संभले भी रहेंगे।