5G सर्विस लेने के बाद भी स्लो चल रहा है इंटरनेट? इन 5 टिप्स से करें डेटा की स्पीड को डबल

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 04:45 PM (IST)

भारत में 5 जी काफी तेजी से बढ़ रहा है। Jio और Airtel  जैसी कंपनियां भारत में 5 जी की सेवा उपलब्ध करवा रही हैं। मोबाइल नेटवर्क की स्पीड 4 जी LTE से 20-30 गुना ज्यादा है। इसमें यूजर्स को बेहतर नेटवर्क सर्विस मिलती है। लेकिन को 5 जी इस्तेमाल करते हुए काफी परेशानी आ रही है। 5 जी होने के बाद भी मोबाइल इंटरनेट स्लो हो रहा है। आज हम आपको 5 ऐसी चीजें बता रहे हैं जो आपकी इस परेशानी को खत्म कर सकते हैं...

अपने नेटवर्क कनेक्शन को चेक करें

आपको ये सुनिश्चति करना होगा कि आप 5 जी नेटवर्क से जुड़े हैं। इसके लिए आपको फोन में सेटिंग्स खोलनी होगी। सेलुलर डेटा के तहत, आपको नेटवर्क्स की जानकारी मिलेगा। इसमें से आपको 5 जी सेलेक्ट करना होगा।

फोन रीस्टार्ट करें

कई बार फोन को रिस्टार्ट करना सारी परेशानियों का हल होता है। फोनको रिस्टार्ट करने के लिए पावर बटन को तब तक दबाए रखें जब तक कि आपको पावर ऑफ स्लाइडर दिखाई न दें। पावर ऑफ स्लाइडर को राइट साइड कर दें। कुछ देर रुकें और फोन को रिस्टार्ट करें।

ऐप्स को फोर्स स्टॉप करें

अगर आपके फोन में काफी सारे ऐप्स ओपन हैं जो आपके फोन के डाटा का इस्तेमाल कर रही हैं तो आपके फोन के कनेक्शन में परेशानी आ सकती है। ऐप्स को बंद करने के लिए, ऐप स्विचर खोलें। फिर बैकग्राउंड में जितनी भी ऐप्स चल रही हैं, उन्हें बंद कर दें।

कैशे (Cache)क्लियर करें

फोन में कैशे क्लियर हो जाता है, जिससे फोन स्लो हो जाता है। इससे ऐप्स या पेज का लोडिंग समय बढ़ जाता है। इससे आपका फोन धीमा हो सकता है। इसके लिए आपको फोन और ऐप्स का कैशे क्लियर करना होगा।

सॉफ्टवेयर अपडेट

फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट्स दिए जाते हैं। इससे फोन में मौजूद बग्स को फिक्स किया जाता है।अगर आपके फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं है तो उसे अपडेट कर दें।

Content Editor

Charanjeet Kaur