होंठो के बालों से हमेशा के लिए मिलेगा छुटकारा, अपनाएं यह 1 ट्रिक

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 10:33 AM (IST)

लड़कियों के अपर लिप्स पर बाल होने के कारण चेहरे की खूबसूरती फीकी पड़ने लगती है। जिसे हटाने के लिए उन्हें थ्रेडिंग और वैक्सिंग का सहारा लेना पड़ता है जो काफी पेनफुल भी होती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान है और इससे हमेशा के लिए छुटकारा चाहती है तो आपको बस एक घरेलू नुस्खा अपनाना होगा। इस उपाय को कुछ महीने तक सप्ताह में 2 बार करें और होंठो के बाल हमेशा के लिए हटाएं। आइए जानिए इस घरेलू नुस्खे को इस्तेमाल करने का तरीका।

सामग्री
अंडा- 1
कॉर्न फ्लावर- 1 टीस्पून
चीनी- 1 टेबलस्पून

पेस्ट बनाने का तरीका
कटोरी में अंडे का सफेद भाग डाल कर अच्छी तरह हिलाएं। फिर इसमें चीनी और कॉर्न फ्लावर डाल कर अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट बना लें । अब इसे अपर लिप्स पर लगाएं। इससे बाल जड़ से कमजोर हो कर निकलने शुरू होंगे। 
अंडे का सफेद भाग ब्लीच की तरह काम करता है। इसे नियमित इस्तेमाल करने से बाल ब्लीच होकर दिखने बंद हो जाएंगे।

इस तरह करें इस्तेमाल 
इस पेस्ट को किसी स्टिक के साथ अपर लिप्स पर लगाएं और इसके सूखने के बाद इसे धीरे-धीरे खींचकर निकालें। इससे अनचाहे बाल जड़ से हट जाएंगे।

अपर लिप्स पर हेयर होने का कारण
यह प्रॉब्लम हेरेडिटरी होती है। लेकिन कई बार यह हार्मोन में बदलाव होने के कारण बी देखने को मिलती है. कुछ महिलाओं में यह प्रॉब्लम Polycystic Ovary Syndrome के कारण भी होती है। इस प्रॉब्लम के होने पर डॉक्टर से चैकअप जरूर करवाएं।

Punjab Kesari