दिनभर बरकरार रहेगी परफ्यूम की खुशबू, अपनाएं ये टिप्स

punjabkesari.in Monday, Mar 26, 2018 - 01:41 PM (IST)

मॉर्डन लाइफस्टाइल में हर कोई परफ्यूम का इस्तेमाल करता है लेकिन ज्यादातर लोगों की शिकायत रहती हैं कि कुछ ही घंटो में इसकी खुशबू खत्म हो जाती है। इसी के कारण कई लोग अपने पर ढेर सारा परफ्यूम छिड़क लेते है ताकि लंबे समय तक इसकी खुशबू बनी रहे,जोकि गलत है। आज हम आपको परफ्यूम की खुशबू को लंबे समय तक बरकरार रखने के कुछ आसान टिप्स बताते है। 

- कलाई और गर्दन

परफ्यूम की खुशबू को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए इसे कलाई और गर्दन पर लगाएं। कलाई पर परफ्यूम लगाने के बाद उसे दूसरी कलाई पर ना रगड़ें। इससे   परफ्यूम की खुशबू बंट जाएगी और इसका असर खत्म हो जाएगा।

- कपड़ों पर न करें इसका इस्तेमाल
भूलकर भी परफ्यूम का इस्तेमाल कपड़ों पर न करें। इससे कपड़े का फैब्रिक खराब होगा और साथ में इसका असर भी कुछ ही देर तक रहेगा। 

- रखें क्वालिटी का ध्यान
ज्यादातर लोग परफ्यूम खरीदते वक्त बोतल से इसकी खुशबू चेक करते है लेकिन हमेशा अपनी स्किन पर लगाकर देखें। हमेशा अच्छी क्वालिटी का परफ्यूम ही खरीदें। 

- मॉइस्‍चराइजर

ड्राई स्किन पर खुशबू ज्यादा समय तक नहीं टिकती। इसके लिए स्किन पर मॉइस्चराइजर लगाने के बाद ही परफ्यूम का इस्तेमाल करें। 

- गीली जगह पर न रखें परफ्यूम 
परफ्यूम को भूलकर भी गीली जगह पर न रखें। इससे इसकी खुशबू खत्म हो जाती है।

 

Punjab Kesari