बालों में तेल लगाते समय न करें ये गलतियां

punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2017 - 08:08 PM (IST)

बालों में ऑयल लगाने का तरीका  : बालों के लिए ऑयलिंग बहुत जरूरी है। इससे बालों को भरपूर पोषण मिलता है। एेसे में हफ्ते में दो बार बालों में तेल का इस्तेमाल जरूर करें लेकिन इसे लगाते समय कुछ बातों का ध्यान भी रखें। कई बार तेल सही तरीके से न लगाने से बालों को नुकसान पहुंचता है। अगर आप बालों में तेल का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते तो बालों को फायदे की जगह नुकसान पहुंचता है। 

 

बालों में तेल लगाते समय ध्यान में रखें ये बातें 



ज्यादातर लोग स्कैल्प पर तेल लगाकर छोड़ देते है, एेसा बिल्कुल न करें। स्कैल्प के साथ पूरे बालों में भी तेल लगाएं। इससे बाल मजबूत होंगे। 

तेल लगाने से पहले बालों में हमेशा कंघी करें। बिना कंघी किए स्कैल्प पर मसाज करने से बाल टूटते है। 

हमेशा गुनगुना तेल ही बालों में लगाएं। हमेशा तेल का इस्तेमाल करने से पहले इसे हल्का गर्म कर लें फिर बालों में अच्छे से मसाज करें।

तेल लगाने के बाद कभी भी टाइट बन या पोनीटेल न बनाएं। इससे आपके बाल कमजोर होंगे और साथ में टूटेगे भी। सोने से पहले तेल लगाएं, अधिक फायदा मिलेगा। 

कभी भी प्रेशर के साथ बालों की मसाज न करें। बालों में कॉटन की मदद से तेल लगाएं। हमेशा हल्के हाथों से बालों की मसाज करें। 

 

 

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Content Writer

Anjali Rajput