किचन सिंक को साफ करेगा बेकिंग सोडा, इस तरह इस्तेमाल करने से होगा फायदा
punjabkesari.in Saturday, Feb 03, 2024 - 03:40 PM (IST)
किचन की साफ-सफाई करना जरुरी हो जाता है क्योंकि यहीं पर घर वालों के लिए खाना बनता है। ऐसे में यदि रसोई ही गंदी होगी तो घर वाले बीमार भी हो सकते हैं। किचन में सबसे ज्यादा टाइल्स, गैस और सिंक गंदे होते हैं। यदि सिंक गंदा होगा तो पूरा किचन ही भद्दा दिखने लगेगा। ऐसे में इसकी सफाई के लिए महिलाएं बाजारी महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं लेकिन इन कैमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बाद भी सिंक अच्छे से साफ नहीं होता। ऐसे में आज आपको कुछ ऐसे हैक्स बताते हैं जिनके जरिए आप सिंक को आसानी से साफ कर सकती हैं। आइए जानते हैं...
बेकिंग सोडा
सबसे पहले किचन सिंक को पानी के साथ साफ कर लें, ताकि सिंक में कोई चीज न फंसी रह जाएं। खासतौर पर यदि किचन सिंक की ड्रेन में खाना फंसा है तो उसे तुंरत निकाल लें। इसके अलावा थोड़ा सा डिश सॉप डालकर भी आप साफ कर सकती हैं।
कैसे करें साफ?
. सबसे पहले बेकिंग सोडा सिंक पर डालें।
. इस बात का ध्यान रखें कि बेकिंग सोडा सिंक पर अच्छे से कवर हो जाए।
. करीब 5 मिनट बाद सोडा के ऊपर सिरका डालें। सिरका और बेकिंग सोडा दोनों चीजों डालने से बुलबुले आने लगते हैं।
. जब बुलबुले आने बंद हो जाएं तो स्क्रब की मदद से सिंक को अच्छे से साफ कर लें।
. यदि आपके पास स्पंज नहीं है तो घर पर पड़ा पुराना ब्रश भी काम आ सकता है।
. 5-10 मिनट तक सिंक को अच्छे से रगड़ लें।
. आखिर में सिंक को गर्म पानी के साथ धो लें।
नींबू भी आएगा काम
नींबू का इस्तेमाल करके भी आप सिंक को साफ कर सकते हैं। नींबू में एसिड पाया जाता है जो दाग-धब्बों को हटाने में मदद करता है।
. 1 चम्मच बेकिंग सोडा में 1/2 कप नींबू का रस मिलाएं।
. इस पेस्ट को सिंक पर डाल दें।
. मिश्रण को 10 मिनट के लिए सेट होने दें।
. आखिर में गर्म पानी से सिंक को साफ कर लें।
किचन सिंक को कैसे रखें साफ
. किचन सिंक ज्यादा गंदा न हो, इसलिए आपको रात को सोने से पहले सिंक अच्छी तरह से सफाई करना चाहिए।
. हफ्ते में कम से कम एक बार सिंक को डीप क्लीन जरुर कर लें।
.डीप क्लीनिंग के लिए आप बेकिंग सोडा इस्तेमाल कर सकते हैं।
. किचन सिंक में किसी भी तरह का कूड़ा न डालें इससे भी पाइप ब्लॉक हो सकती है। पाइप में मौजूद गंदगी निकालने के लिए आप गर्म पानी इस्तेमाल कर सकते हैं।