खट्टा संतरा नहीं कर पाएगा मुंह का स्वाद खराब, खरीदने से पहले फॉलो करें ये Tips
punjabkesari.in Friday, Dec 29, 2023 - 04:23 PM (IST)
इस मौसम में संतरा बहुत ही पसंद किया जाता है। सिंपल तरीके से इसका सेवन करने के साथ-साथ कुछ लोग इसका जूस निकालकर भी पीते हैं। ऐसे में घर की महिलाएं अक्सर बाजार से ज्यादा मात्रा में संतरे खरीदकर ले आती हैं लेकिन कई बार संतरा खरीदने के बाद पता चलता है कि यह फीका है। ऐसे में आज आपकी यह परेशानी दूर करते हुए आपको कुछ ऐसे हैक्स बताते हैं जिनके जरिए आप मीठे संतरे की पहचान कर सकती हैं....
वजन देखें
जब भी बाजार आप संतरा खरीदने के लिए जाएं तो यह देखें कि उसका वजन कैसा है। यदि संतरा भारी हुआ है तो इसका अर्थ है कि यह पका हुआ होगा।
दबाकर देखें
संतरे को हल्का सा दबाकर देखें। यदि यह कहीं से पिलपिला लगता है तो इसे न खरीदें क्योंकि ऐसा संतरा खराब भी हो सकता है।
छिलका देखें
मीठा रसीला संतरा खरीदने के लिए उसके छिलके पर भी ध्यान दें। यदि छिलका मोटा है तो हो सकता है कि संतरा खट्टा हो। यदि संतरे के छिलके पर थोड़ा सा भी दाग-धब्बा दिख रहा है तो उसे खरीदने से बचें। इस तरह के संतरे अंदर से सड़े हुए हो सकते हैं।
खुशबू
आप खुशबू की मदद से पहचान सकते हैं कि संतरा कितना मीठा है। इसके लिए संतरे के छिलके को हल्का सा रगड़ें। रगड़ने के बाद इसकी खुशबू लें। यदि खुशबू में आपको मीठापन लगे तो इसका अर्थ है कि संतरा स्वादिष्ट होगा।