सिर्फ एक नुस्खे से कम करें वजन

punjabkesari.in Monday, Oct 17, 2016 - 03:05 PM (IST)

पेट की चर्बी कम करना : वजन कम करने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं। कुछ लोग डाइटिंग करते है तो कुछ जिम जाते हैं लेकिन इसके बावजूद भी उनका वजन कंट्रोल नहीं होता। अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो आज हम आपके लिए एक जापानी नुस्खा लेकर आए है, जिससे आप अपना वजन कंट्रोल कर सकते हैं। ये तो हम सब जानते है कि हमारे यहां दिन की शुरूआत यहां तो चाय से होती है या फिर नींबू पानी से। लेकिन जापान में लोग दिन की शुरूआत गुनगुने पानी और केले से करते हैं।  तेजी से करना है मोटापा कम तो रोज दबाएं शरीर के ये 5 प्वाइंट्स


विशेषज्ञ भी इस बात को मानते हैं कि ये वजन कम करने का सांइटिफिक और अचूक उपाय है। दरअसल, गुनगुना पानी पीने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है। मेटाबॉलिज्म दुरस्त होने से फैट जल्दी बर्न होता है और वजन घटाने में मदद मिलती है लेकिन इससे कमजोरी हो सकती है। एेसे में केला खाना लाभदायक है क्योंकि इससे एनर्जी मिलती है और पेट भरा हुआ महसूस होता है। अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो सुबह उठते ही गुनगुना पानी पीएं और उसके बाद आंधे घंटे तक वॉक करें। इस उपाय से वजन कम होगा और साथ में इंफैक्शन का खतरा भी कम होगा। इससे पेट से जुड़ी परेशानियां दूर होती है और त्वचा में निखार आता है।  डाइट में शामिल करें यह चीज, कुछ दिनों में वजन होगा कम

Content Writer

Priya dhir