छोटा हो या बड़ा, यहां से लें Outdoor Garden के आइडियाज
punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2021 - 02:15 PM (IST)
बड़ा हो या छोटा, इनडोर गार्डन घर में पॉजिटिविटी, फ्रैशनेस, ऊर्जा और समृद्धि लाता हैं। मगर, जगह की कमी के चलते कुछ लोग गार्डन नहीं बनवाते। हालांकि जरूरी नहीं कि आप खुली और ओपन स्पेस में बड़ा-सा गार्डन ही बनवाए। आप घर के बाहर, बालकनी या छल के ऊपर भी छोटा-सा आउटडोर गार्डन बनवा सकते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं Tiny गार्डन बनवाने के कुछ यूनिक आइडियाज
अगर आपके घर में ज्यादा स्पेस नहीं है तो आप बालकनी में भी आउटडोर गार्डन बना सकते हैं।
आप थोड़े-से पौधे और टेबल-चीयर्स सेट लगाकर आउटर स्पेस को गार्डन का लुक दे सकते हैं।
लग्जरी आउटडोर गार्डन आइडियाज
आप घर के बाहर किसी कोने में झूला और पौधे लगाकर भी लगाकर भी गार्डन का रूप दे सकते हैं।
रंग-बिरंगे फूलों से सजाए अपना आउटडोर गार्डन
आप चाहें तो अपने गार्डन में बैठकर भी बनवा सकते हैं।
आउटडोर गार्डन को लाइट्स से करें हाइलाइट