थायराइड हो जाएगा छूमंतर, जानिए थायराइड से छुटकारा पाने की पूरी डिटेल

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 09:18 AM (IST)

थायराइड क्या है: हार्मोंनल गड़बड़ी के चलते महिलाएं थाइरायड (Thyroid) की शिकार हो रही हैं। थाइरायड बचने का सही तरीका यही है कि स्वस्थ लाइफस्टाइल अपनाया जाए लेकिन आज हम उन महिलाओं को टिप्स बताएंगे तो थाइरायड बीमारी का शिकार हो चुकी हैं, चलिए बताते हैं थाइरायड रोग को आप किस तरह कंट्रोल में रख सकते हैं। 

 थाइरायड बीमारी होती क्यों है

पहला कारण खानदानी हो सकता है अगर घर में दादी, मां, बहन पहले इसका शिकार है। 
दूसरा अगर आयोडीन ज्यादा या कम होने पर
स्ट्रैस ज्यादा लेने, खान-पान सही ना रखने और देर रात जगने से
वहीं दवाइयों के साइड इफैक्ट्स से भी, जो लोग लंबे समय से किसी बीमारी की दवा ले रहे हो।

PunjabKesari, थायराइड इमेज

 थाइरायड की शिकार महिलाएं क्या करें

पहले तो दवाई मिस ना करे और दवा खाने से 15-20 मिनट पहले और बाद में कुछ भी न खाएं। याद रखें कि मुंह में कोई भी तेज खुशबू वाली चीज होगी तो दवा असर नहीं करेगी।
इस बीमारी की वजह चिंता, स्ट्रेस और खान-पान सही ना रखना है। इसलिए स्ट्रेस से दूर रहें और खाना-पीना सही रखें।
थायरॉइड डिस्ऑर्डर गले से जुड़ी बीमारी है इसलिए जो भी प्राणायाम आदि गले में खिंचाव, दबाव या कंपन पैदा करें,उससे फायदा मिलेगा। 
5 मिनट कपालभाति क्रिया के तीन राउंड करें।
उज्जयिनी प्राणायाम 15 से 20 बार दोहराएं।
लेटकर सेतुबंध, सर्वांग और हलासन, उलटा लेटकर भुजंग और बैठकर उष्ट्रासन, जालंधर बंध आसन करें। सभी आसन 2 से 3 बार दोहराएं। अगर आपको गर्दन, कमर दर्द, हाई बीपी और हार्ट प्रॉब्लम है तो सर्वांग और हलासन ना करें।
योगा के अलावा रोजाना सैर पर करें। रेग्युलर ऐसा करने से थायरॉइड डिस्ऑर्डर कुछ ही दिनों में कंट्रोल हो जाता है।

PunjabKesari

थायराइड में क्या खाएं

हल्का खाना जैसे दलिया, उब्ली सब्जियां, दाल-रोटी आदि खाएं। हरी सब्जियां और कम घी-तेल और मिर्च-मसाले वाला खाना खाएं।

थायराइड में क्या न खाएं

बैंगन, चावल, दही, राजमा, अरबी आदि।
खाने की किसी भी चीज को ज्यादा ठंडा और ज्यादा गर्म न खाएं।
बाहर के खाने से दूर रहें।

PunjabKesari

थायराइड के आयुर्वेदिक उपाय

अगर आप थायराइड से बेहद परेशान है तो धनिये का पानी पिएं। धनिये के पानी को बनाने के लिए आप शाम को तांबे के बर्तन में पानी लेकर उसमें 1 से 2 चम्मच धनिये को भिगो दें। उसके बाद सुबह इसे अच्छी तरह से मसल कर छान कर पिएं।धीरे-धीरे आपको अपनी सेहत में सुधार नजर आएगा।
अलसी के 1 चम्मच चूर्ण का इस्तेमाल करें।
सुबह श्याम खाली पेट 1 से 2 चम्मच नारियल का तेल गुनगुने दूध के साथ लीजिए आपको फायदा खुद नजर आएगा।

PunjabKesari

थायराइड में ध्यान रखें

.अगर आपको भूख कम लगती हैं.वजन बढ़ता जा रहा है 
.गले के आसपास सूजन हो जाती है।
.थकान और सुस्ती पड़ रही है।
.डिप्रेशन में होने लगता है।
.पसीना कम आता है।
.स्किन ड्राई हो जाती है
.ठंड ज्यादा लगना
.बाल ज्यादा झड़ने लगते हैं।
.याददाश्त में कमी आ जाती है।
.कब्ज
.पीरियड्स कम व अनियमित हो गए हैं तो थाइरायड का टेस्ट जरूर करवाएं ताकि शुरु से ही इसे कंट्रोल कर लिया जाए।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Recommended News

Related News

static