सूरज की किरणों के साथ रंग बदलता है ये अद्भुत गोल्डन फोर्ट

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2017 - 12:51 PM (IST)

भारत में घूमने फिरने के लिए बहुत सी खूबसूरत जगहें है लेकिन आज हम आपको सूरज की किरणें पड़ते ही रंग बदलने वाले किले के बारे में बताने जा रहें है। राजस्थान के जैसलमेर में बने इस खूबसूरत किले को देखने के लिए हर साल देश-विदेश से कई टूरिस्ट आते है। आइए जानते है इस किले के बारे में कुछ और इंटरस्टिंग बातें।

सूरज की किरणें पड़ती ही रंग बदलने वाले इस किले को सोनार का किला या गोल्डन फोर्ट भी कहा जाता है। सोने की तरह चमकने वाला यह किला रेगिस्तान के बीचों बीच बना हुआ है। दुनिया के सबसे बड़े किलों में से एक माना जाने वाले इस किले में 99 दुर्ग बनाए गए है।

नक्काशी, शिल्पकला और बेजोड़ स्थापत्य कला के साथ यह किला 30 फीट उंची दीवारों से घिरा हुआ है। दुश्मन से बचाने के लिए इसके मुख्य द्वार की बनावट भी अलग तरह से की गई है। 1156 में त्रिकुरा पहाड़ी पर बने इस किले की बनावट बेहद खूबसूरत तरीके से की गई है।

किले के अंदर आप कई खूबसूरत हवेलियां, मकान, मंदिर और झील देख सकते है। इसके अलावा यहां आप स्थापत्य शैली के लिए मशहूर अखाई पोल, हवा पोल, सूरज पोल और गणेश पोल जैसे कई द्वार भी देख सकते है।

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Punjab Kesari