पति के साथ बेवजह रहता है कलेश? ये Vastu Dosh हो सकते हैं वजह

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2024 - 03:16 PM (IST)

सुखी- वैवाहिक जीवन के लिए पति- पत्नी का तालमेल और प्रेम होना बहुत जरूरी है। लेकिन आजकल ऐसा कम ही देखने को मिलता है। ज्यादातर दंपति के बीच मन- मुटाव ही रहता है, जिससे वैवाहिक जीवन में खटास आती है। इसकी वजह कई बार वास्तुदोष भी हो सकता है। इसके चलते वैवाहिक जीवन प्रभावित होता है और बात तलाक तक भी चली जाती है। ऐसे में आप कुछ सामान्य से उपाय अपनाकर सारे वास्तुदोष दूर कर सकते हैं। इससे दांपत्य जीवन में रोमांस का तड़का भी लगेगा।

इस रंग को हो बेडरूम

बेडरूम में हल्के रंगों का इस्तेमाल करने से positivityआती है। हल्का नीला, गुलाबी, हल्का नारंगी जैसे रंगों का इस्तेमाल करें। बेडरूम में बेड नैऋत्य दिशा पर लगाएं। बेडरूम में अच्छे खुशबूदार ताजे फूल रखे जा सकते हैं। बेडरूम में हमेशा एक प्यारी से खुशबू आती रहनी चाहिए तो पति- पत्नी दोनों को पसंद हो।

बेडरूम में लगाएं रोमांटिक तस्वीरें

बेडरूम की दीवारों पर रोमांटिक तस्वीरें लगाएं, लेकिन कोई धार्मिक तस्वीर न लगाएं। बेडरूम की उत्तरी दीवार पर मोर पंख और बांसुरी लगाई जा सकती है। इससे प्रेम उत्पन्न करने वाली एनर्जी का संचार होता है और पति- पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है।

लिविंग रूम में लगाएं फाउंटेन

अपने घर के लिविंग रूम जहां आप दिन में ज्यादातर वक्त बिताते हैं, इस जगह वाटर फाउंटेन पूर्वी दिशा में लगाएं या फिश एक्वेरियम रखा जा सकता है। इस रूम में ईशान कोण में एक कांच के बाउल में हर दिन ताजा पानी डालें और उसमें थोड़ा सा गुलाब जल डालें। इसमें हर दिन ताजे गुलाब के फूलों की पत्तियां डालें।

फटे कपड़े पहनने से पैदा होती है नकारात्मक ऊर्जा

पूरा घर साफ- सुथरा रखें। यहां वहां फैला कचरा, टूटा- फूटा फर्नीचर, फटे सोफे, फटे सोफे, फटे चद्दर घर में होना या फटे कपड़े पहनना नकारात्मक ऊर्जा पैदा करता है। इन्हें हटाइए और आपस में प्रेम बढ़ाइए।

Content Editor

Charanjeet Kaur