2,000 आइसक्रीम कप से बनी है यह अनोखी और खूबसूरत लाइब्रेरी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2017 - 03:45 PM (IST)

आजकल वेस्ट मटेरियल का इस्तेमाल करके लोग कई खूबसूरत इमारतों का निर्माण कर रहें है। आज हम आपको ऐसी ही खूबसूरत लाइब्रेरी के बारे में बाते जा रहें है जिसे वेस्ट आइसक्रीम कप से बनाया गया है। इंडोनेशिया में बनी इस लाइब्रेरी में लोग पढ़ने के साथ यहां की कारीगरी देखने के लिए भी आते है।

इंडोनेशिया की एक कंपनी द्धारा बांडुंग गांव में बनाई गई इस लाइब्रेरी का वातावरण भी बेहद शांत है। इस लाईब्रेरी को बनाने के पीछे का कारण यहां पर इकट्ठा हो रहा प्लास्टिक का कचरा है। इसके अलावा इस लाइब्रेरी में लगे कपों को कोड भाषा में लगाया गया है।

इस लाइब्रेरी को बनाने का मकसद लोगों को वेस्ट मटेरियल के महत्व को समझाना है। 2,000 आइसक्रीम कप से बनी इस लाइब्रेरी की दीवारें अर्ध पारदर्शी है। इसलिए दिन में इस लाइब्रेरी के अंदर नेचुरल लाइट्स होती है। रात के समय जलती लाइट्स से यह लाइब्रेरी और भी खूबसूरत लगती है।

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Punjab Kesari