Teej Special: इस बार सिंपल की जगह ट्रेंडी चूड़ियां करें Try, हर ड्रेस के साथ जचेंगी खूब
punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 03:47 PM (IST)
शादीशुद हो या कॉलेज गर्ल चूड़ी पहनने का शौक तो लगभग हर लड़की को होता है। हरियाली तीज के दिन तो लगभग हर लड़की के हाथ में चूड़ियां नजर आ जाएंगी, क्योंकि सोलह श्रृंगार में इसे भी सबसे अहम माना जाता है। अगर आपने भी इस त्यौहार के लिए मेंहदी, कपड़े, ज्वेलरी, मेकअप सभी तैयार कर लिया है तो जान लीजिए कि इन दिनों फैशन में क्या है।
अगर हैवी कपड़ों के साथ ट्रेंडी चूड़ियों को न मैच किया गया तो आपका लुक फीका लग सकता है। इसलिए हरियाली तीज के लिए चूड़ियां लेने से पहले कुछ टिप्स जान लें, जिससे आपकी लुक एकदम परफेक्ट लगेगी।
अगर आप इस साल तीज से पर हरी कांच की चूड़ियां खरीदने जा रही हैं तो आप उससे पहले ये खास डिज़ाइन्स भी देख लें।
प्लेन हरी चूड़ियों के साथ कट वर्क की गोल्डन चूड़ियों को मिलाकर सेट बनाएं।
सूट, साड़ी या लहंगे के साथ इस बार रेशम के धागे से बनी चूड़ियां या कड़े भी पहन सकती हैं।
अगर आप नई नवेली दुल्हन हैं तो मीनाकारी की चूड़ियां Try कर सकती हैं। यह ट्रेडिशनल चूड़ियां आपके लुक पर चार चांद लगा देगी।
डिफ्रेंट दिखने के लिए कलर कॉम्बीनेशन के साथ खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं
कांच की हरी चूड़ियों में आप फैंसी कड़े मिलाकर भी सेट अपने हाथों में पहन सकती हैं।
मार्केट में इन दिनों वेलवेट की चूड़ियां काफी डिमांड में हैं। यह सिंपल और स्टाइलिश लुक देती हैं।