10 दिन में चेहरे की रंगत बदल देगा ये चंदन का नुस्खा,फीकी पड़ेगी सभी महंगी क्रीमें

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2023 - 11:29 AM (IST)

प्रदूषण व तेज धूप के संपर्क में आने से अक्सर हर किसी की स्किन बेजान हो जाती है। गर्म हवाओं के कारण भी त्वचा की रंगत खराब हो जाती है। ऐसे में अपनी स्किन की रंगत निखारने के लिए कई लोग मार्केट से ब्यूटी क्रीम या सीरम का सहारा लेते है। जिसे वह अपनी  त्वचा पर लगाकर चेहरे का पहले जैसा ग्लो बरकरार रख सकें। लेकिन इन ब्यूटी क्रीमों का प्रभाव आपके चेहरे पर सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही रहता है। हालांकि आप घर पर कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर त्वचा की रंगत निखार सकते हैं। तो चलिए जानते है उनके बारे में। 

सामग्री 

गुलाब जल 
विटामिन-ई कैप्सूल 
चंदन पाउडर 

गुलाब जल के फायदे 

यह त्वचा के पोर्स साइज को बड़ा नहीं होने देता।
त्वचा को लचीला रखने में बेहद कारगर है।

विटामिन- ई के फायदे 

विटामिन-ई त्वचा में मौजूद सेल्स को जीवनदान देते है।
स्किन को मॉइस्चराइज करने में विटामिन-ई बेस्ट ऑप्शन है।

चंदन पाउडर के फायदे 

यह स्किन को ठंडक प्रदान करता है।
चेहरे के पोर्स साफ करने में मदद मिलती है।
टैनिंग की समस्या दूर रहती है।

इस तरह करें इस्तेमाल

 1 एक बाउल में 3 चम्मच चंदन पाउडर डालकर उसमें  विटामिन-ई का कैप्सूल मिलाएं।
2 फिर इसमें 3 चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छे से मिक्स कर पेस्ट बनाए।
3 इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखे।
4 20 मिनट के बाद पानी और कॉटन की सहायता से चेहरा साफ करें।
5 हफ्ते में 2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें।

 


 


 

 


 


  

Content Writer

Kirti