बियर की खाली बोतलों से बना है यह शानदार मंदिर !

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2017 - 05:32 PM (IST)

पंजाब केसरी (ट्रैवलिंग) : मिट्टी और पत्थर की इमारतों के बारे में तो सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे जो बियर की खाली बोतलों से बना है। थाइलैंड में बना यह मंदिर बुद्ध भगवान का है जो बौद्ध भिक्षुओं ने बनवाया है।
इस अनोखे मंदिर को देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं। थाइलैंड के सिस्केट प्रांत के बौद्ध भिक्षुओं ने 10 लाख बोतलों से वाट प महा चेदि खेव नाम के इस मंदिर का निर्माण किया।
इस मंदिर का हर एक हिस्सा हरी और भूरे रंग की बोतलों से बना है। यहां की दीवारों पर बोतलों से सुंदर कलाकृतियां बनाई गई हैं जो देखने में ही काफी अद्भूत लगती हैं। इस मंदिर को देख कर यह साबित हो जाता है कि बेकार पड़ी चीजों का इस्तेमाल करके भी खूबसूरत इमारत बनाई जा सकती है।

Punjab Kesari