ये है दुनिया की सबसे अजीब-गरीब 'गुलाबी झील', देखकर हो जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 02:52 PM (IST)

दुनिया में घूमने-फिरने के लिए बहुत सी खूबसूरत झीलें, पहाड़ और समुद्र है। अलग-अलग खासियत के लिए मशहूर इन जगहों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते है। आज हम आपको ऐसी ही एक खूबसूरत और अजीबो-गरीब झील के बारे में बताने जा रहें है। ऑस्ट्रेलिया में मौजूद इस झील का रंग होने के कारण इसे देखने के लिए टूरिस्ट दूर-दूर से आते है।

गुलाबी रंग की इस छोटी-सी झील को लोग देखने के लिए उतावले रहते है। दरअसल इस झील में नमक, बैक्टीरिया और एल्गी होने के कारण इस पर सूरज की किरणें पड़ने पर इसके पानी का रंग गुलाबी हो जाता है।

हिलर या सलाइन लेक के नाम से जानी जाने वाली इस झील को दुनिया की सबसे छोटी झील माना जाता है। ज्यादा नमक, बैक्टीरिया और एल्गी होने के बावजूद भी इसका पानी बिल्कुल सुरक्षित है। इस झील में डुबकी लगाने और तैराकी करने के लिए टूरिस्टों की भीड़ लगी रहती है।

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Punjab Kesari