आंखों को आकर्षक बनाएगा ये होममेड काजल, इसे बनाना भी है बेहद आसान

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2024 - 12:44 PM (IST)

आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए काजल का सबसे बड़ा रोल होता है। ये एक ऐसा मोकअप स्टेप है जिसे हर लड़की रोजाना फाॅलो करती है। ये सिर्फ हमारी आंखों को सुंदर ही नहीं बनाता बल्कि ये नजर भी नहीं लगने देता। वैसे तो आपको बजार से बहुत से काजल मिल जाएंगे लेकिन वह केमिकल युक्त होते हैं। ऐसे में आप चाहें तो घर पर ही कुछ आसान तरीकों से काजल बना सकती हैं। होममेड काजल सुंदर भी लगेगा और हेल्दी भी होगा।

PunjabKesari

काजल के लिए सामग्री

4 बादाम, 2 चम्मच सौंफ, 2  चम्मच घी।  कुछ बूँद नारियल तेल, कैसे बनाएं काजल?

PunjabKesari

काजल कैसे बनाएं?

होममेड काजल बनाने के लिए सबसे पहले सौंफ और क्रश किये हुए बादाम को एक रुई के फाहे में डालें और और अब उस रुई को बाती के आकार में बनाएं। अब एक दिया में 2 चम्मच गई लें और उसमें ये बाती डालें। अब दिया के ऊपर एक थाली रखे।  थाली को ऐसे रखे की बाती बुझनी नहीं चाहिए। जब दिया का घी खत्म हो जाए तब थाली को पलटकर देखें। उसमें जमे काजल को अच्छी तरह से खुरच लें और उन्हें एक डिब्बे में निकालें। अब उस डिब्बे में नारियल तेल की कुछ बूंदें अच्छी तरह मिलाएं। अब आपका होममेड काजल तैयार है। इसके इस्तेमाल से आपकी आंखों को कोई परेशानी नहीं होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static