घर पर खुद बनाया सना ने फेस मास्क, जानिए आप भी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 14, 2020 - 02:49 PM (IST)

कोरोना के कहर के बचने के लिए भारत में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में सभी फिल्म स्टार्स आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी अलग- अलग पोस्ट शेयर करते रहते हैं। हाल ही में मशहूर अदाकारा सना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में होममेड फेसपैक बनाना सिखाया। साथ ही यह फेसपैक लड़कियों के साथ लड़कों के लिए भी फायदेमंद बताया है। उन्होंने उस पैक को चेहरे पर लगाकर अपनी तस्वीर भी शेयर की है। तो चलिए जानते हैं इस पैक को बनाने का तरीका...

सामग्री:

हल्दी- 1 टेबलस्पून
शहद- 1 टेबलस्पून
दूध- 1 टेबलस्पून
नींबू- 5-6 बूंदें
दही- 1 टेबलस्पून

विधि:

-एक कटोरी में सभी सामग्री मिक्स करें।
-तैयार पेस्ट को चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं।
-सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
-साबुन का इस्तेमाल न करें।

क्यों है फायदेमंद?

हल्दी और शहद में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी- सेप्टिकल गुण होते हैं। ऐसे में यह स्किन की गहराई से सफाई करते हैं। यह फेसपैक चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, सनबर्न की समस्या से निजात दिलाता हैं।  इसके साथ ही स्किन साफ, निखरी और ग्लोइंग होती है।

Content Writer

Anjali Rajput