ऑयली और ड्राई स्किन के लिए ट्राई करें यह होममेड फेस पैक

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 01:20 PM (IST)

सर्दी शुरु होते है कि महिलाओं को अपनी स्किन की एक्स्ट्रा केयर करनी पड़ती है। सर्दी की वजह से ऑयली और ड्राई स्किन वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको घर पर केले और पूदीने से फेसपैक बनाना बताएंगे जिसकी मदद से सर्दी के मौसम में भी ड्राई और ऑयली स्किन वाले घर बैठे ही ग्लोइंग स्किन पा सकते है। 

 

ऑयली स्किन के लिए फेसपैक

सामग्री 

4 से 5 पुदीने के पत्ते
1 बड़ा मसला हुआ केला
चम्मच नींबू का रस 

विधि 

पुदीने की पत्तियों को क्रश करके इसमें केले और नींबू के रस को मिलाएं। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगा कर कुछ देर मालिश कर सूखने दें। इसके बाद चेहरे को पानी के साथ धो लें। इस पैक को चेहरे पर हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें।

 

ड्राई स्किन के लिए फेसपैक

सामग्री 

4 से 5 पुदीने के पत्ते
1 बड़ा मसला हुआ केला
नारियल तेल और शहद

विधि

पुदीने की पत्तियों और केले को क्रश करके मिक्स करें। इसके बाद इसमें नारियल का तेल और शहद डालें। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट तक लगा कर गुनगुने पानी से धो लें। इससे सर्दी के मौसम में भी चेहरे पर नमी बनी रहेगी।

फेसपैक का फायदा  

पुदीना न केवल खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि त्वचा को ठंडक भी पहुंचाता है। वहीं केले में पाए जाने वाले विटामिन ई, बी1, बी2, विटामिन सी और कैरोटीन सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। 

- पुदीने चेहरे के मुंहासे को ठीक कर दाग और धब्बों को दूर करता है। 
- मच्छर के काटने और रेशेज को ठीक करता है।
- त्वचा को टोनिंग करने का काम करता है।
 

Content Writer

khushboo aggarwal