इस Festive Season घर को दें अलग लुक, पॉम-पॉम के साथ करें कमरों की सजावट

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 04:13 PM (IST)

इन दिनों ज्यादातर लोग घर की साफ-सफाई और इसे सजाने के तरीके ढूंढ रहे होंगे। दीवाली के मौके ज्यादातर लोग लाइट्स के साथ घर को डेकोरेट करना पसंद करते हैं। मगर इस बार लाइट्स के साथ-साथ अगर आप चाहें तो घर को पॉम-पॉम के साथ भी सजा सकते हैं। मार्किट में आसानी से मिलने वाले पॉम-पॉम के साथ आप घर को कई तरीकों से सजा सकते हैं। जैसे कि पर्दों की सजावट, दरवाजे और कमरों में इन्हें टांग कर घर को एक नई लुक दे सकते हैं। 

पॉम-पॉम

PunjabKesari,nari

मार्किट में आपको अलग-अलग रंग और डिजाइनज के पॉम-पॉम मिल जाएंगे।

Image result for, nari

आप चाहें तो अपने वाइट पर्दों को इनके साथ एक कंटरास्ट और कलरफुल लुक दे सकते हैं।

PunjabKesari,nari

Related image,nari

पॉम-पॉम झूमर की मदद से आप अपने घर के कोने सजा सकते हैं।

PunjabKesari,nari

 

PunjabKesari,nari

इस तरह पॉम-पॉम का एक गुच्छा बनाकर आप पर्दों पर टांग सकते हैं। यह आपके ड्राइंग रुम को एक अलग लुक देगा।

PunjabKesari,nari

दिन के वक्त पर्दों को बांधने में भी इनका इस्तेमाल किया जा सकता है।

Image result for , nari

सिंपल स्टिकस पर फेविकोल की मदद से भी इन्हें लगा सकते हैं। 

PunjabKesari,nari

इस तरह के रंग-बिरंगे पॉम-पॉम खिड़कियों पर भी टांगे जा सकते हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Harpreet

Recommended News

Related News

static