ढीली स्किन हो या पिंपल्स, हर स्किन प्रॉब्लम का इलाज है यह फेसपैक
punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 11:57 AM (IST)
ढीली स्किन, पिपंल्स, स्किन ड्राईनेस आजकल हर लड़की की समस्या बन गई है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए लड़कियां कई कोशिशें तो करती हैं लेकिन इससे मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता। ऐसे घरेलू फैस आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
चलिए आज हम आपको एक ऐसा होममेड पैक बनाने का तरीका बताते हैं, जिससे आप कई स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकती हैं।
सामग्री:
गुलाबजल
मुल्तानी मिट्टी
जैतून का तेल
बनाने व लगाने का तरीका
बाउल में मुल्तानी मिट्टी व गुलाबजल को मिक्स करके कुछ देर के लिए छोड़ दें, ताकि मुल्तानी मिट्टी अच्छी तरह मिक्स हो जाए। अब पहले चेहरे को फेशवॉश से धो लें। फिर दोनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स करके चेहरे पर 2-3 मिनट मसाज करें। इसके बाद इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। जब यह सूख जाए तो पानी या गुलाबजल से मसाज करते हुए चेहरे को पानी से साफ कर लें। इसके बाद कोई क्रीम या माइश्चराइजर लगा लें।
कितनी बार करें इस्तेमाल?
रोजाना इसका इस्तेमाल करने से आपको इसका बेहतरीन रिजल्ट मिलेगा लेकिन अगर आप रोज नहीं कर सकते तो कम से कम हफ्ते में 3 बार यह पैक लगाएं। याद रखें कि इस पैक को लगाने के कम से कम आधे घंटे तक किसी भी साबुन या फेसवॉश का यूज ना करें।
अगर स्किन ड्राई है तो क्या करें...
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इसमें हल्का-सा जैतून का तेल मिक्स कर लें। इससे आपकी स्किन में ड्राईनेस नहीं आएगी।
फायदे
. त्वचा में कसावट आएगी, जिससे स्किन ढीली व लटकी हुई नजर नहीं आएगी।
. इससे पिंपल्स, दाग-धब्बों से छुटकारा मिलेगा और स्किन ग्लो करेगी।
. यह पैक डैड स्किन को निकालने में भी काफी मददगार है।
. इससे चेहरा ग्लोइंग होगा और साथ में आप फ्रैश भी महसूस करेंगे।
. यह पैक लगाने से स्किन का पीएच लेवल बैंलेंस रहता है।
. गुलाब जल एक तरह का क्लीज़र है जिससे त्वचा पर मौजूद गंदगी दूर होती है।
. इसमें मौजूद एस्ट्रिंजेंट गुण पोर्स को टाइट करते है।
. इससे आप समय से पहले होने वाली एंटी-एजिंग समस्याओं से भी बची रहती हैं।