सिर्फ 2 चीजों से बनाएं यह खास ड्रिंक, कंसीव करने में नहीं आएगी कोई दिक्कत

punjabkesari.in Sunday, Mar 21, 2021 - 01:24 PM (IST)

बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जिन्हें कंसीव करने में कईं सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उनके लिए नेचुरली कंसीव करना आसान नहीं होता है। प्रेग्नेंसी में बाधा बहुत सारी चीजें बन सकती हैं जैसे कि महिलाओं में पीसीओडी की समस्या होना, ओवरी रिस्ट होना इन कारणों से महिलाओं को बेबी प्लान करने में दिक्कत होती है। हालांकि इस समस्या के लिए मेडिकल के पास भी कईं सारे इलाज हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसा ड्रिंक बताएंगे जिससे आपको कंसीव करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। आप चाहे तो मेडिकल ट्रीटमेंट लेने से पहले इस ड्रिंक को पी सकती हैं।

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

. दाल चीनी
. कलौंजी

ड्रिंक बनाने की विधी

. दालचीनी लें
. कलौंजी लें
. अब आप इसे पीस लें और इसका बारीक पाउडर बना लें
. याद रखें कि इसे आपको एक साथ नहीं पीसना है बल्कि इसे आप अलग-अलग रखें
. अब आप पानी गर्म करें
. इसमें दालचीनी पाउडर का आधा चम्मच मिलाएं
. और इसमें आधा ही चम्मच कलौंजी पाउडर का डालें
. इसे अच्छे से मिलाएं
. अब आप इसमें शहद मिलाएं
. लीजिए आपकी ड्रिंक तैयार है

अब आप जान लें ड्रिंक के फायदे

1. कंसीव करने की दिक्कत में दालचीनी बेहद कारगर है
2. यह ड्रिंक इनफर्टिलिटी को दूर करती है
3. पीरियड्स को रेगुलर करती हैं ड्रिंक
4. ब्‍लड शुगर लेवल को कंट्रोल करती है
5. पुरूषों के लिए बेहद फायदेमंद है ड्रिंक
6. फर्टिलिटी पॉवर को करती है मजबूत
7. हार्मोंस को करती है संतुलित

इस समय करें ड्रिंक का सेवन

अब आपको बता दें कि आपको यह ड्रिंक रात को डिनर के 30 से 35 मिनट बाद पीनी है। अगर आप रात को डिनर नहीं करती हैं तो आप सुबह खाली पेट इस ड्रिंक का सेवन करें और उसके 30 से 35 मिनट बाद कुछ न खाएं। इसे रोज पीएं इससे  कंसीव करने में आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी।

नोट- इस ड्रिंक का सेवन करने से पहले आप एक बार डॉक्टर से जरूर संपर्क कर लें।

Content Writer

Janvi Bithal