रेगिस्तान के बीचों-बीच बसा है यह खूबसूरत शहर

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2017 - 11:40 AM (IST)

दुनिया में घूमने लायक बहुत-सी खूबसूरत जगहें हैं। ऐसी ही एक जगह है जो रेगिस्तान के बीचों-बीच बनी है। अक्सर रेगिस्तान का नाम सुनते ही चारों तरफ रेत ही दिखाई देती है लेकिन साउथ पेरू में एक ऐसा शहर है जो रेगिस्तान के बीच में बसा है। यहां चारों तरफ हरियाली है और पानी की भी कोई कमी नहीं है। 

साउथ अमेरिका के ईसा रेगिस्तान में बसे इस शहर का नाम Huacachina है जो साउथ पेरू से करीब 350 किलोमीटर की दूरी पर है। यह जगह सिर्फ 200 मीटर के दायरे में बनी हुई है और यहां केवल 100 लोग ही रहते हैं लेकिन यहां के खूबसूरत नजारों को देखने के लिए हमेशा पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। यहां पर्यटक आकर बग्गी राइड और बोटिंग का मजा भी ले सकते हैं। 
इस जगह के बीचों-बीच एक तालाब है जो सारा साल पानी से भरा रहता है। साल 1940 में यह जगह काफी मशहूर हो गई थी क्योंकि उस समय यहां के राजा और शेख इस शहर में घूमने के लिए आते थे। 1990 के बाद इसे पर्यटकों के घूमने का केंद्र बनाया गया। 

 

Punjab Kesari